*किरण चाहे सूर्य की हो या*
*आशा की*
*जीवन के सारे अंधकार*
*मिटा देती है*।
सुविचार
*जिंदगी तो हमे...*
*सा, रे, ग, म सीखा रही थी..!*
*हम ही है जो...*
*"सारे गम" लेकर बैठ गए..!!*
बेहद हदें पार
की थी
हमने कभी
किसी के लिए,
आज उसी
ने सिखा दिया
हद में रहना
*अगर आप "सुन्दर दिखते हैं" तो वो आपके माता-पिता की तरफ से आपको "गिफ्ट" है*...!
*अगर आप "सुन्दर तरीके से जीते हैं" तो वो आपकी तरफ से उन्हें "रिटर्न गिफ्ट" है...!!*
*"न मैं गिरा,और न मेरी*
*उम्मीदों के मीनार गिरे..!*
*पर.. लोग मुझे गिराने मे*
*कई बार गिरे...!!"*
*सवाल जहर का नहीं था*
*वो तो मैं पी गया,*
*तकलीफ लोगों को तब हुई,*
*जब मैं फिर भी जी गया.*
*जब कोई “हाथ” और“साथ”* *दोनों ही छोड़ देता है,* *तब “कुदरत” कोई न कोई* *उंगली पकड़ने वाला भेज देता है,* *इसी का नाम “जिदंगी” है...!!*
*चावल अगर कुमकुम के साथ मिल जाऐं ...*
*तो किसी के मस्तक तक पहुंच जाते हैं ..!*
*और दाल के साथ मिल जाऐं ..*
*तो खिचड़ी बन जाते है ...!!*
*अर्थात ...हम कौन हैं उसके महत्व से ज्यादा...किनकी संगत में हैं , यह बहुत महत्वपूर्ण है..!!!*
सुविचार
*जीवन में आधा दुःखः*
*गलत लोगों से उम्मीद*
*रखने से आता है*❗
*और बाकी का आधा दुःख*
*सच्चे लोगों पर शक*
*करने से आता है*
सुविचार
*_शीशा कमज़ोर बहुत होता है मगर सच दिखाने से घबराता नहीं है_*