*किसी अच्छे इंसान से अगर कोई कभी गलती हो जायें तो सहन कर लेनी चाहिए*
*क्योकि अनमोल मोती अगर कचरे के भी गिर जाए तो भी उसकी चमक और कीमत कम नही होती है*
____________________________
बड़ी सीख
आँख दुनिया की हर एक चीज देखती है,
मगर जब आँख के अन्दर कुछ चला जाए तो
उसे नहीं देख पाती....
*```बिल्कुल इसी तरह इंसान दूसरे के गलती तो देखता है
पर अपनी गलती उसे नजर नही आती है।```*
____________________________
____________________________
सुन्दर लाइन;
मेरी गलतियां मुझसे कहो
दूसरो से नहीं
कियोंकि सुधार ना मुझे है उनको नहीं
____________________________
___________________________
*अकेले हम बूँद हैं,*
*मिल जाएं तो सागर हैं।*
*अकेले हम धागा हैं,*
*मिल जाएं तो चादर हैं।*
*अकेले हम कागज हैं,*
*मिल जाए तो किताब हैं।*
*अकेले हम अलफ़ाज़ हैं,*
*मिल जाए तो जवाब हैं।*
*अकेले हम पत्थर हैं,*
*मिल जाएं तो इमारत हैं।*
*अकेले हम दुआ हैं,*
*मिल जाएं तो इबादत हैं।*
*मिल जाएं तो सागर हैं।*
*अकेले हम धागा हैं,*
*मिल जाएं तो चादर हैं।*
*अकेले हम कागज हैं,*
*मिल जाए तो किताब हैं।*
*अकेले हम अलफ़ाज़ हैं,*
*मिल जाए तो जवाब हैं।*
*अकेले हम पत्थर हैं,*
*मिल जाएं तो इमारत हैं।*
*अकेले हम दुआ हैं,*
*मिल जाएं तो इबादत हैं।*
___________________________
*नम्रता से बात करना*
*हर एक का आदर करना*
*शुक्रिया अदा करना*
*और*
*माफी मॉगना*
*ये गुण जिसके पास हैं*
*वो सदा*
*सबके करीब औऱ*
*सबके लिये खास होता है*
*हर एक का आदर करना*
*शुक्रिया अदा करना*
*और*
*माफी मॉगना*
*ये गुण जिसके पास हैं*
*वो सदा*
*सबके करीब औऱ*
*सबके लिये खास होता है*
___________________________
*चार वेदो का अर्थ ना जानो तो*
*कोई बात नहीं।*
*परंतु*
*समझदारी, जवाबदारी,*
*वफ़ादारी, और ईमानदारी,*
*कोई बात नहीं।*
*परंतु*
*समझदारी, जवाबदारी,*
*वफ़ादारी, और ईमानदारी,*
*ये चार शब्दों का मर्म जानों*
*तो भी जीवन सार्थक हो जाये*.....
*तो भी जीवन सार्थक हो जाये*.....
___________________________