जीत निश्चित हो तो,
कायर भी जंग लड़ लेते है...
कायर भी जंग लड़ लेते है...
बहादुर तो वो लोग है,
जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते...
जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते...
भरोसा "ईश्वर" पर है,
तो जो लिखा है तकदीर में, वो ही पाओगे...
तो जो लिखा है तकदीर में, वो ही पाओगे...
मगर, भरोसा अगर "खुद" पर है,
तो ईश्वर वही लिखेगा, जो आप चाहोगे...
तो ईश्वर वही लिखेगा, जो आप चाहोगे...
_______________________
अभिमन्यु की एक बात
बड़ी शिक्षा देती हैं ..
बड़ी शिक्षा देती हैं ..
-हिम्म्त से हारना-
मगर
-हिम्मत मत हारना-
मगर
-हिम्मत मत हारना-
_______________________
हमे हारने का शोख नहीँ
बस हम खेलते हे उस अंदाज से की लोग मैदान छोड देते हैं..!!