"कड़वी गोलियाँ चबाई नही
निगली जाती हैं।"
उसी प्रकार जीवन में
अपमान , असफलता , धोखे जैसी कड़वी बातों को सीधे गटक जाऐं...
.
उन्हें चबाते रहेंगे...
यानि याद करते रहेंगे
तो जीवन कड़वा ही होगा।
अपमान , असफलता , धोखे जैसी कड़वी बातों को सीधे गटक जाऐं...
.
उन्हें चबाते रहेंगे...
यानि याद करते रहेंगे
तो जीवन कड़वा ही होगा।
____________________
असफलता कोई अकस्मात घटी हुयी दुर्घटना नहीं है । कोई भी व्यक्ति रातों रात असफल नहीं होता, बल्कि असफलता हर दिन दोहराये जाने वाली त्रुटियों का सामुहिक मिश्रण है।
____________________
ईश्वर "टूटी" हुई चीज़ों का इस्तेमाल कितनी ख़ूबसूरती से करता है ..,,
जैसे ....
जैसे ....
बादल टूटने पर पानी की फुहार आती है ......
मिट्टी टूटने पर खेत का रुप लेती है....
फल के टूटने पर बीज अंकुरित हो जाता है .....
और बीज टूटने पर एक नये पौधे की संरचना होती है ....
इसीलिये जब आप ख़ुद को टूटा हुआ महसूस करे तो समझ लिजिये ईश्वर आपका इस्तेमाल किसी बड़ी उपयोगिता के लिये करना चाहता है ।
इसीलिए सदैव प्रसन्न रहें और हँसते रहें ।
मिट्टी टूटने पर खेत का रुप लेती है....
फल के टूटने पर बीज अंकुरित हो जाता है .....
और बीज टूटने पर एक नये पौधे की संरचना होती है ....
इसीलिये जब आप ख़ुद को टूटा हुआ महसूस करे तो समझ लिजिये ईश्वर आपका इस्तेमाल किसी बड़ी उपयोगिता के लिये करना चाहता है ।
इसीलिए सदैव प्रसन्न रहें और हँसते रहें ।
____________________
कर्मों की आवाज़
शब्दों से भी ऊँची होती है I
यह आवश्यक नहीं कि
हर लड़ाई जीती ही जाए I
आवश्यक तो यह है कि
हर हार से कुछ सीखा जाए II
शब्दों से भी ऊँची होती है I
यह आवश्यक नहीं कि
हर लड़ाई जीती ही जाए I
आवश्यक तो यह है कि
हर हार से कुछ सीखा जाए II