तहेवार धनतेरस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
तहेवार धनतेरस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुभ धनतेरस मेसेज - जिस ने तन, मन, धन दिया है उसकी पूजा ही लक्ष्मी पूजन है। जो निर्धन है उसको अपनी हैसियत से कुछ देना ही लक्ष्मी पूजन है।

(1)
" जिस ने तन, मन, धन दिया
है उसकी पूजा ही लक्ष्मी पूजन
है।  जो निर्धन है उसको  अपनी
हैसियत से कुछ देना ही लक्ष्मी
पूजन है।
भूखे को अन्न , असहाय को
वस्त्र , देकर अपने जीवन को
उज्जवल  बनाना ही दीवाली
है।"

_______________________________


(2)
दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बौछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार,
** धनतेरस की शुभकामनाये **.


_______________________________

(3)
सोने का रथ,....! 
चांदी की पालकी,.....!
                      
बैठकर जिसमें हैं माँ लक्ष्मी आई,.....!
                        
देने आपको और  आपके पूरे परिवार को,.....!
                     
धनतेरस की बधाई......!


_______________________________
(4)
धनतेरस की आप सबको ढ़ेर सारी शुभकामनाए...
आपकी जिंदगी में सुख -सम्पत्ति के साथ ऋद्धि -सिद्धि भी प्राप्त हो ....................




_______________________________
(5)
"धनतेरस "
आज छे पण
"धन नी तरस"
बारेमास रहे छे.


_______________________________
(6)
कुम कुम भरे कदमों  से आए
श्री महालक्ष्मी  आपके  द्वार
उमंग आनंद और समृद्धि की वृद्धि हो
श्री  महालक्ष्मी जी की  कृपा आप  और आप के   समस्त   परिवार पर बनी  रहे।
घनतेरस  की हार्दिक शुभकामना



_______________________________
(7)
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों.
शुभ धनतेरस


_______________________________
(8)
धन तेरस की आप को बधाई ..
कार्तिक माह कृष्ण पक्ष त्रयोदशी को धन्वंतरी देवता का जन्म हुआ था इनका जन्म समुद्र मंथन से हुआ था और ये अमृत कलश लेकर जन्मे थे जिसके लिए इतना भव्य समुद्र मंथन किया गया था |इसी समुद्र मंथन से लक्ष्मी जी का भी जन्म हुआ था | धन्वन्तरी के जन्म के कारण ही इसका नाम धनतेरस (Dhanteras) पड़ा | धन्वंतरी देवो के वैद्य हैं इस कारण इस दिन आयुर्वेद दिवस भी कहा जाता हैं |


_______________________________
(9)
धनतेरस की हैं सबको बधाई !
सदा रहे घर में लक्ष्मी की परछाई !!
प्रेम मोहब्बत से रहना सब !
धन के रूप में बसता हैं रब !!
     आप सभी को धनतेरस की बधाई ।श्री लक्ष्मीजी और कुबेर जी आपके लिए धन के खजाने खोल दें और आपको आर्थिक रूप से सर्व संपन्न बनाएं
   _______________________________



(10)
“मिठास” मुँह में घुले तो “स्वाद”
दिलो में घुले तो “प्यार”
मौसम में घुले तो “बहार”
और….रिश्तों में घुले  तो
जिन्दगी“स्वर्ग” बन जाती है…
यह मिठास आपकी ज़िन्दगी में बनी रहे ।
          आपको
धनतेरस की शुभकामनाये


_______________________________
(11)
Swiss बैंक में आपका भी एक Account हो ऐसी शुभकमनाओ के साथ...
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये..



_______________________________
(12)
D – Dhan
H – Himat
A – Aishwarya
N – Nidhi
T – Tej
E – Ezzat
R – Rajyog
A – Aarogya
S – Safalta
Tamne aa badhu male.
Happy Dhanteras.

_______________________________

(13)
   धन तेरस
श्री कुबेर जी आपका भंडार हमेशा  भरा रखे...
_______________________________
  
               चौदस
असफलता,दुख,निराशा,दरिद्रता
और मुश्किलें आपसे कोसों दूर रहे  ।
_______________________________
                  दीपावाली
  
पूरे साल आपके घर मे खुशियों की रौशनी जगमगाती रहे...
______________________________
       
       ।।।  नूतन सम्वत् वर्ष
ये नया साल सुख ,शान्ति और समृद्धि भरा हो...
_______________________________
            भाई दूज
भाई - बहन का प्यार हमेशा आसमान की ऊँचाइयों पर रहे ...
_____________________________
         लाभ पंचमी
आपका व्यापार खूब फूले फले...
_____________________________
आप और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक और अग्रिम बधाइयां..