ईमानदारी से कमाई करने वालों के शौक भले ही पूरे न हो...पर नींद जरूर पूरी होती हैं...!*

इस तस्वीर मे सारी प्लेट उल्टी है।।।
लेकिन चंद एक प्लेट सीधी।।।
जैसे ही आप को सीधी प्लेट नज़र आयेगी वैसे ही सब की सब प्लेट सीधी होजायगी ।।।।
जिन्दगी मे भी इसी तरहा होता है।।।
जब हमारी सोंच अछि हो तो हर चीज़ अछि लगने लगती है।।।।





*ना थके कभी पैर,* 

*ना कभी हिम्मत हारी है,* 

*जज्बा है परिवर्तन का ज़िंदगी में इसलिये सफर जारी है|*


*"मन" सभी के पास होता है.. मगर "मनोबल" कुछ लोगों के पास ही होता है..*






*अंदाज कुछ अलग हैं,*
        *मेरे सोचने का.!!!*

*सबको मंजिल का शोक हैं.!!*
     *और मुझे सही रास्तों का.!!!*
 *लोग कहते हैं, पैसा रखो, बुरे वक्त में काम आयेगा...*
*हम कहते है अच्छे लोगों के साथ रहो, बुरा वक्त ही नहीं आयेगा.*
  







गजानन मह वन्दे गजकंथड़ रुपिनम ।
विघ्नहरणम सदा नौभी ऋद्धि सिद्धि प्रदायकम ।।
नमस्ते सृष्टि रूपाय,नाद रूपाय ते नमः ।
भक्त प्रियाय देवाय ,नमस्तुभ्य विनायकं ।।
 
    
"तन की खूबसूरती एक भ्रम  है..!*
*सबसे खूबसूरत आपकी "वाणी" है..!*
       *चाहे तो दिल "जीत" ले..!*
        *चाहे तो दिल "चीर" दे"!!*
*इन्सान सब कुछ कॉपी कर सकता है..!*
  *लेकिन किस्मत और नसीब नही..!*
        *"श्रेय मिले न मिले,*
  *अपना श्रेष्ठ देना कभी बंद न करें*
     

सुपर सुविचार


*ईमानदारी से कमाई करने वालों के शौक भले ही पूरे न हो...*

*पर नींद जरूर पूरी होती हैं...!*


 किसी से बदला लेना बहुत आसान है मगर किसी का बदला चुकाना बहुत ही मुश्किल। उन्हें भुलाना अच्छी बात नहीं जो विपत्ति में आपका साथ दिया करते हैं। पैसों पर ज्यादा घमंड मत करना उनसे सिर्फ बिल चुकाया जा सकता है बदला नहीं।
      सब कुछ होने पर भी यदि आपको संतोष नहीं है तो फिर आपको अभाव सतायेगा और सब कुछ मिलने पर भी यदि आप चुप नहीं रह सकते तो फिर आपको स्वभाव सतायेगा। यदि फिर आपके मन में अपने पास बहुत कुछ होने का अहम आ गया तो सच मानो फिर आपको आपका ये कुभाव सतायेगा।
       दौलतवान न बन सको तो कोई बात नहीं, दिलवान और दयावान बन जाओ, आनंद ही आनंद चारों तरफ हो जायेगा। जिन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है।
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है।

छोटा बनके रहोगे तो मिलेगी हर रहमत प्यारों 
बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार देती है