*साधु किसे कहते हैं ?*
*तरुण सागर जी महाराज*
*------*
* जिसके पैरों में जूता नहीं
सिर पर छाता नहीं
बैंक में खाता नहीं
परिवार से नाता नहीं
*उसे कहते हैं साधु ।*
* जिसके तन पे कपड़ा नहीं
वचन में लफड़ा नहीं
मन में झगड़ा नहीं
*उसे कहते हैं साधु ।*
* जिसका कोई घर नहीं
किसी बात का डर नहीं
दुनिया का असर नहीं
*उसे कहते हैं साधु ।*
* जिसके पास बीवी नहीं
साथ टीवी नहीं
अमीरी-ग़रीबी नहीं
नाश्ते में जलेबी नहीं
*उसे कहते हैं साधु ।*
* जो कच्चा पानी छूता नहीं
बिस्तर पर सोता नहीं
होटल में खाता नहीं
*उसे कहते हैं साधु ।*
* जिसे नाई की ज़रूरत नहीं
जिसे तेली की ज़रूरत नहीं
जिसे सुनार की ज़रूरत नहीं
जिसे लुहार की ज़रूरत नहीं
जिसे दर्ज़ी की ज़रूरत नहीं
जिसे व्यापार की ज़रूरत नहीं
जिसे धोबी की ज़रूरत नहीं
फिर भी सबको है धोता
*उसे कहते है साधु ।*
*साधु किसे कहते हैं ? एक बार जरूर पढे*