जन्मदिन क्या है..??
.
.
.
ये सवाल BBC World के एक प्रोग्राम में विश्व के तमाम बड़े VVIP की उपस्थिति में पूछा गया था..
ये सवाल BBC World के एक प्रोग्राम में विश्व के तमाम बड़े VVIP की उपस्थिति में पूछा गया था..
.
जिसका सबसे सुंदर जवाब डॉ अब्दुल कलाम जी ने दिया था.
जिसका सबसे सुंदर जवाब डॉ अब्दुल कलाम जी ने दिया था.
.
उन्होंने कहा था कि...
उन्होंने कहा था कि...
*जन्म दिन आपकी जिंदगी का एक मात्र वो दिन होता है जिस दिन आपके रोने की आवाज पर आपकी मां मुस्कराई थी*
.
.
उसके बाद फिर ऐसा दिन कभी नहीं आता कि औलाद के रोने पर मां मुस्कराये.
.
उसके बाद फिर ऐसा दिन कभी नहीं आता कि औलाद के रोने पर मां मुस्कराये.
_______________________
*एक रात मैं अपने कमरे में सो रहा था के अचानक मेरी आँख खुल गई ।सामने यमदूत को खड़ा देखा। मैंने पुछा यहाँ कैसे ?यमदूत ने कहा कि मैं तेरी माँ को लेने आया हुँ । मैं घबरा गया,दिल बैठ गया, आँखें नम हो गई । मैंने यमदूत से कहा, एक सौदा करते है, तुम माँ की जिदंगी बक्क्ष दो और मुझे ले चलो । यमदूत ने मुस्कुरा कर कहा मै लेने तो तुझे ही आया था पर तुझ से पहले ये सौदा तेरी माँ ने कर लिया*
_____________________________
धरती पर प्यार से तीन शब्दों की रचना हुयी है .......
1. Boyfriend
2. Girlfriend
3. Family
2. Girlfriend
3. Family
किन्तु एक बात ध्यान देने वाली है कि .....
Boyfriend और
Girlfriend इन दो शब्दों के
अन्तिम तीन अक्षर से बनता है "end"
इसलिये ये सम्बन्ध एक दिन ख़त्म हो जाते हैं परन्तु .....
Girlfriend इन दो शब्दों के
अन्तिम तीन अक्षर से बनता है "end"
इसलिये ये सम्बन्ध एक दिन ख़त्म हो जाते हैं परन्तु .....
तीसरा शब्द है :
FAMILY = FAM + ILY
जिसके पहले तीन अक्षर से बनता है :
FAMILY = FAM + ILY
जिसके पहले तीन अक्षर से बनता है :
Fam = Father And Mother
आैर अन्तिम तीन अक्षर से :
ily = I Love You
ily = I Love You
अत: जिस शब्द का आरम्भ पिता एंव माता से और अन्त प्यार के साथ हो, वह शब्द सही मायने मे परिवार है !!!
_________________________________
*परणित पुरुष ने वाँचवा अने वंचावालायक*