वक़्त ने कहा.....काश थोड़ा और सब्र होता!!! सब्र ने कहा....काश थोड़ा और वक़्त होता!!!


आगे सफर था और पीछे हमसफर था..
रूकते तो सफर छूट जाता और चलते तो हमसफर छूट जाता..






मंजिल की भी हसरत थी और उनसे भी मोहब्बत थी..



ए दिल तू ही बता,उस वक्त मैं कहाँ जाता...


मुद्दत का सफर भी था और बरसो का हमसफर भी था
रूकते तो बिछड जाते और चलते तो बिखर जाते....




यूँ समँझ लो,
प्यास लगी थी गजब की...
मगर पानी मे जहर था...



पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते.






बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए!!!
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए!!!





वक़्त ने कहा.....काश थोड़ा और सब्र होता!!!
सब्र ने कहा....काश थोड़ा और वक़्त होता!!!






सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए साहेब...।।
आराम कमाने निकलता हूँ आराम छोड़कर।।






"हुनर" सड़कों पर तमाशा करता है और "किस्मत" महलों में राज करती है!!








_________________________
"शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी,
पर चुप इसलिये हु कि, जो दिया तूने,
वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता"..
अजीब सौदागर है ये वक़्त भी!!!!
जवानी का लालच दे के बचपन ले गया....
अब अमीरी का लालच दे के जवानी ले जाएगा. .......




_________________________

आप कितने भी पवित्र शब्द
               पढ ले या बोल लें
        वो आपका भला नही करेंगे
                 जब तक आप
उन्हें उपयोग में नही लाते ।।


_________________________
आज जब आप उठ रहे थे , कोई अपनी आखिरी साँसे ले रहा था….
एक और दिन के लिए ईश्वर को धन्यवाद दीजिये। इसे बर्वाद मत करिये।


_________________________

आज जब आप उठ रहे थे , कोई अपनी आखिरी साँसे ले रहा था….
एक और दिन के लिए ईश्वर को धन्यवाद दीजिये। इसे बर्वाद मत करिये।


_________________________

अपनी गलतियो को स्वीकारना एवं उन्हे सुधारना, जीवन मे सफलता की पहली सीढी है,
और परस्पर सम्बन्धो को सहज एवं सरल रखने का सर्वोत्तम मंत्र है ।





_________________________

एक "इच्छा" कुछ नहीं बदलती,
एक  "निर्णय" कुछ बदलता है ,
लेकिन....                     
एक "निश्चय" सब कुछ बदल देता है| 



_________________________
जीवन के  तीन मंत्र
 *आनंद में- वचन मत दीजिये*
*क्रोध  में - उत्तर मत दीजिये*
*दुःख में - निर्णय मत लीजिये*