जब तक आप अपने काम से महोब्बत नही करोगे
तब तक आपको उस काम मे सफलता प्राप्त नही होगी.
फिर चाहे वो बिजनेस हो, कला हो, जोब हो,
कूछ भी हो. क्योकी लोग कहेते है की महोब्बत मे पागलपन,
जोश, ओर जूनून होता है.
ओर मै कहैता हू कि सफल होनेके लीऐे ये तिनो झरूरी है
________________________
"चलते रहे कदम दोस्तों,
किनारा जरुर मिलेगा !!
अन्धकार से लड़ते रहो,
सवेरा जरुर खिलेगा !!
जब ठान लिया मंजिल पर जाना,
रास्ता जरुर मिलेगा !!
ए राही न थक, चल...
एक दिन समय जरुर फिरेगा !!
"चलते रहे कदम दोस्तों,
किनारा जरुर मिलेगा !!
अन्धकार से लड़ते रहो,
सवेरा जरुर खिलेगा !!
जब ठान लिया मंजिल पर जाना,
रास्ता जरुर मिलेगा !!
ए राही न थक, चल...
एक दिन समय जरुर फिरेगा !!
________________________
प्रशंसा से "पिघलना" मत
आलोचना से "उबलना" मत
निःस्वार्थ भाव से कर्म हो
क्योंकि -
इस 'धरा' का
इस 'धरा' पर
सब 'धरा' रह जाएगा ।
आलोचना से "उबलना" मत
निःस्वार्थ भाव से कर्म हो
क्योंकि -
इस 'धरा' का
इस 'धरा' पर
सब 'धरा' रह जाएगा ।
________________________
बिना प्रयास के सिर्फ आप नीचे गिर सकते है,
ऊपर नहीं उठ सकते।
यही गुरुत्वाकर्षण का भी नियम है,
और जीवन का भी।
और जीवन का भी।
________________________
सोच मत, साकार कर,
अपने कर्मो से प्यार कर !
मिलेगा तेरी मेहनत का फल,
किसी ओर का ना इंतज़ार कर !!
जो चले थे अकेले उनके पीछे आज मेले है
जो करते रहे इंतज़ार उनकी
जिंदगी में आज भी झमेले है ।
अपने कर्मो से प्यार कर !
मिलेगा तेरी मेहनत का फल,
किसी ओर का ना इंतज़ार कर !!
जो चले थे अकेले उनके पीछे आज मेले है
जो करते रहे इंतज़ार उनकी
जिंदगी में आज भी झमेले है ।
________________________
श्रेष्ठता जन्म से आती नही,
गुणों के कारण निर्माण होती है..
-दूध- -दही- -घी-
'सब एकही कुल के होते हुए भी..'
"सब के मूल्य अलग अलग होते है.."
गुणों के कारण निर्माण होती है..
-दूध- -दही- -घी-
'सब एकही कुल के होते हुए भी..'
"सब के मूल्य अलग अलग होते है.."
!! संगठन मे शक्ति !!