झिलमिलते दीपों की आभा से प्रकाशित ये दीवाली आपके घर आँगन में. धन धान्य सुख सम्रिधि और ईश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए….!! आप सबको दीवाली की हार्दिक शुभकामनाऐं !

_____________________________________


_____________________________________

(1)
Best Wishes for A Bunch Of Festival in advance
Tiger Baaras,
Money Teras,
Black Chaudas,
Lamp Light,
Sitting Year,
Brother Bij &
Profit Pancham.!


_____________________________________

(2)
॥ " असतो माम् सत् गमयम् ....
             तमसो माम्  ज्योर्तिगमयम् ".... ॥
हर्षमोदसुखानन्दावली ।
   यशःकीर्तिसाफल्यावली।
       ओजस्तेजःसौहार्दावली ।
            मांगल्यमातनोतु सर्वेभ्यो दीपावली ।।
॥ शुभस्य दीपावलीपर्वम्  ॥

_____________________________________

(3)
शेर छुपकर 'शिकार' नहीं करते,
अपने कभी खुलकर 'वार' नहीं करते,
'हम' वो किंग हैं जो हैप्पी दिवाली कहने के लिए,
दिवाली के दिन का 'इंतज़ार' नहीं करते।
दिवाली! की हार्दिक शुभकामनाए ।

_____________________________________

(4)
          सुहानी हो जाए;
   आपके दुखों की सारी बातें
          पुरानी हो जाएं;
      दे जाए इतनी खुशियां
         ये ,दिवाली आपको;
       कि ख़ुशी भी आपके
            मुस्कुराहट की
           दीवानी हो जाएं ।..
आपको  और आपके परिवार को दिवाली की बहुत-बहुत
शुभ-कामनायें.

_____________________________________

(5)
पटाखों फुलझड़ियों के साथ,
मस्ती से भरी हो दिवाली की रात,
प्यार भरे हो दिन ये सारे,
खुशियां रहें सदा साथ तुम्हारे।
हैप्पी दिवाली!.

_____________________________________

(6)
झिलमिलते दीपों की आभा से प्रकाशित
ये दीवाली आपके घर आँगन में.
धन धान्य सुख सम्रिधि और ईश्वर
का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए….!!
आप सबको दीवाली की हार्दिक शुभकामनाऐं !

_____________________________________

(7)
नवा वर्ष नी शरुआत थाय ते पहेला हुं ,,,
आप बधा वहाला मित्रो नीं , मारा थी कोई भुल थई होय के कोई नुं दिल दुभायुं होय तो अंतःकरण पुर्वक माफी मांगु छुं ,,
मारा बघा भाईओ ओर मित्रो नी ईच्छा अने आकांक्षा ओ ईष्वर पुरी करे एज प्रार्थना ,,,
नया साल सबके लीये खुशीयां लाये 

_____________________________________

(8)
“मिठास” मुँह में घुले तो “स्वाद”
दिलो में घुले तो “प्यार”
मौसम में घुले तो “बहार”
और….रिश्तों में घुले  तो
जिन्दगी“स्वर्ग” बन जाती है…
यह मिठास आपकी ज़िन्दगी में बनी रहे ।
          आपको
दिवाली की शुभकामनाये


_____________________________________

(9)
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार ,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार.

_____________________________________

(10)
धन लक्ष्मी से भर जाये घर हो वैभव अपार
खुशियो के दीपो से सज्जित हो सारा संसार
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार
मन आंगन मे भर दे उजाला दीपो का त्योहार.!


_____________________________________

(11)
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये.

_____________________________________


(12)
इस दीपावली कुछ ऐसा ख़ास हो,
दिलों मे आपके खुशियों का निवास हो,
घर मे आपके लक्ष्मी का वास हो,
मिटें दूरियाँ और सब आप के पास हो.
आप सभी को सपरिवार मित्रों सहित दीपावली की
।।हार्दिक मंगल कामनाएं।।

_____________________________________


(13)
शुभम करोति कल्याणम,
अरोग्यम धन संपदा,
शत्रु-बुद्धि विनाशायः,
दीपःज्योति नमोस्तुते
आपको और आपके परिवार को दीपावली की  हार्दिक शुभकामनाएं।

_____________________________________


(14)
Happy Diwali in different languages.

Sanskrit:
शुभ दीपावली । सर्वे भवान्तु सुखिनः
Shubhah Deepavalihi.. Sarve bhavantu sukhinah

Telugu:
Andariki Deepawali shubakankshalu

Tamil:
Anaivarukum iniya Dheebavali nal valhthukkal.
Deepavali naal vazhthagal.
எல்லோருக்கும் இனிய தீபாவளி நல்வாழ்த்துக்கள்!



Malayalam:
 Ellavarkkum santhoshavum ahlathavum niranja Deepavali ashamsakal
എല്ലാവര്‍ക്കും സന്തോഷവും ആഹ്ലാതവും നിറഞ്ഞ ദീപാവലി ആശംസകള്‍.



Tulu:
Nikulu Materegla deepavali parbada shubhashya!


Kodava:
 Ninga eelariku santosha Deepavali.



Kannada:
DeepavaLi habbada hardika shubhashayagaLu.
ದೀಪಾವಳಿ ಹಬ್ನದ ಹಾರ್ದಿಕ ಶುಭಾಶಯಗಳು
ಮೋಜಿನದೀಪಾವಳಿ ಹಬ್ಬದ ಹಾರ್ಧಿಕ ಶುಭಾಶಯಗಳು


Konkani:
तुन्का सग्गाठंकयी दीपावली ची हार्दिक शुभेच्छा ।
Twitter antu asile pura lokaku amgel kadechan Deepavali parbeche shubhashay.



Marathi:
तुम्हा सर्वाना सुखी अणि आनंददायी अश्या दिवाळीच्या हार्दिक शुभेच्छा Tumha sarvana, sukhi ani aanandmayi asha ya Diwlicha hardik shubbhecha.


Bambaiyya:
Apun ke taraf se sabko ekdum jhakas happy wala Diwali ki badhai.


Gujarati: 
Diwali ni hardik shubechao ne nutan varshabhinandan.
Diwali na divas par tamne ane tamara sahu pariwar jan ne diwali ni subhecha pathvu chu.


Kathiyawadi:
Nava varsh na raam raam/ jai shri krishna



Kutchi:
Aanke madi ke di Diwali ji lakh lakh vadhaiyu


Sindhi:
Tawankhey , tawanje gharawaran and dostan khey dil sa dyari ju wadayu.


Balochi:
 Washen Diwali Shomara Murad Bath.


Malwa:
Deepawali ki Ram Ram.


Marwari:
Ram Ram sa Diwali ra jualda karu sa,aapne or aapre sagla pariwar ne diwali ra ramasama karu sa.
थे लोंगा ने दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.



Saavji:
Tumne ani tumara samasta parivaar ne Deewali nu shubbheccha.


Rajasthani:
Aap re or aap re ghar walo ne mari tharaf su diwali ki gani gani shubha kamnaye.


Shekhawati:
 Thane Diwalli ki bhot bhot badhaiaan mahri aur soon.


Hadoti:
 Tanne diwalli ki bhat bhot badhai mahri aur choon.



Sadri:
Raaur ke shubh Deepavali.


Punjabi:
त्वानूं सब नूं दिवाली दी लख लख बधाइयाँ।
Twahnu Diwali diyan lakh-2 badhaiyan!!


Kashmiri:
Tohi chuv Diwali hunz hath hath Mubarak
Diwali’ us pet tohi saarni mubarak. Lassun te Pahlun.


Hindi:
आप सभी को खुशियों और उल्लास से भरी दिवाली की शुभ-कामनाएं !
Aap Sab ko prasannata evam anand se paripoorn Diwali ki shubhkaamnaayein!


Urdu:
Deepavali ki dilli mubarakhbaad app sab khavateen o hazrat ko.


Bhojpuri:
Raurake Diwali ke badhayi ho.


Nepali:
शुभ दिपावली को पावन अवसरमा हार्दिक मंगलमय शुभकामना


Maithili:
Aahan sabgote ke mithilawasi ke or sa Diwali ke hardik subhkamna.


Bangla:
Sakalkeyi Diwali)priti o antarik subhecha. Asha kori, ei Dibas apnar jibone Anando niye ashe


Asomese:
दीपावली’र हार्दिक शुभेच्छा जौनाइसु आपुना’र लौक



Dimasa:
Deepawali Ni Khirbkhe Aani Hamjauma Odehe Khasauma Rilahadu.


Odia:
Apana sabhinku subha abong anandamaya DIPAVALI ra hardhik subha kamala


Romanian:
Deepawali fericite.


Spanish:
Deseamos feliz Deepavali.


Arabic:
  ديوالي سعيد جداً
diwali Ya saeed jidan


French :
Vous souhaite un joyeux Deepavali


German:
Herzlichen Glueckwunsch  zum Dipawali


English:
Wishing you all in advance, a very happy and fun filled Dipawali. Happy Deepawali.

हैप्पी काळी चौदस टेक्स मेसेज.

(1)
तीन काले दोस्त एक साथ जा रहे थे ।
तभी अचानक एक देवी प्रकट हुई ।
देवी - मै तुम्हारी एक एक इच्छा पूरी करुँगी माँगो जो तुम्हे माँगना है ।
पहला - मुझे गोरा कर दो ।
वो गोरा हो गया ।
दूसरा- मुझे भी गोरा कर दो ।
वो भी गोरा हो गया ।
तीसरा - जोर जोर से हँस के बोला इन दोनो को फिर काला कर दो ।
शिक्षा - हर एक फ्रेड़ँ कमीना होता है ।
हैप्पी काळी चौदस.

_____________________________________


(2)
आज मनुष्य अपनी कमजोरी को भुलाकर अपने लक्ष्य के प्रति नयी उजाॅ और नये आत्मविश्वास से संपन्न होकर आगे बढने के लिए शक्ति उपासना करने का दिन हैं।
कालीचौदश की हादिॅक शुभकामनाएँ...

*जींदगी वन-डे मैच की तरह है,* *जिसमें रन तो बढ़ रहे है* *पर ओवर घट रहे है*

*जींदगी वन-डे मैच की तरह है,*
*जिसमें रन तो बढ़ रहे है*
*पर ओवर घट रहे है*
*मतलब धन तो बढ़ रहा है*
*पर उम्र घट रही है।*
*इसलिए हर दिन कुछ न कुछ पूण्य के*
*चौके छक्के लगायें...*
*ताकि ऊपर बैठा एम्पायर हमें*
*खुशियों की ट्रॉफी दे ....!*
        

45 वर्ष से अधिक उम्र वाले इस सन्देश को सावधानी पूर्वक पढ़ें, क्योंकि यह उनके आने वाले जीवन के लिए अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है।

_45 वर्ष से अधिक उम्र वाले इस सन्देश को सावधानी पूर्वक पढ़ें, क्योंकि यह उनके आने वाले जीवन के लिए अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है।_

*सुखमय वृद्धावस्था के लिए*

*1*  अपने स्वयं के स्थायी स्थान पर रहें ताकि स्वतंत्र जीवन जीने का आनंद ले सकें!

*2* अपना बैंक बेलेंस और भौतिक संपत्ति अपने पास रखें! अति प्रेम में पड़कर किसी के नाम करने की ना सोचें।

*3*  अपने बच्चों के इस वादे पर निर्भर ना रहें कि वो वृद्धावस्था में आपकी सेवा करेंगे, क्योंकि समय बदलने के साथ उनकी प्राथमिकता भी बदल जाती है और कभी कभी चाहते हुए भी वे कुछ नहीं कर पाते।

*4* उन लोगों को अपने मित्र समूह में शामिल रखें जो आपके जीवन को प्रसन्न देखना चाहते हैं , यानी सच्चे हितैषी हों।

*5*  किसी के साथ अपनी तुलना ना करें और ना ही किसी से कोई उम्मीद रखें!

*6* अपनी संतानों के जीवन में दखल अन्दाजी ना करें, उन्हें अपने तरीके से अपना जीवन जीने दें और आप अपने तरीके से अपना जीवन जीएँ!

*7*  अपनी वृद्धावस्था को आधार बनाकर किसी से सेवा करवाने, सम्मान पाने का प्रयास कभी ना करें।

*8*  लोगों की बातें सुनें लेकिन अपने स्वतंत्र विचारों के आधार पर निर्णय लें।

*9*  प्रार्थना करें लेकिन भीख ना मांगे, यहाँ तक कि भगवान से भी नहीं। अगर भगवान से कुछ मांगे तो सिर्फ माफ़ी और हिम्मत!

*10* अपने स्वास्थ्य का स्वयं ध्यान रखें, चिकित्सीय परीक्षण के अलावा अपने आर्थिक सामर्थ्य अनुसार अच्छा पौष्टिक भोजन खाएं और यथा सम्भव अपना काम अपने हाथों से करें! छोटे कष्टों पर ध्यान ना दें, उम्र के साथ छोटी मोटी शारीरिक परेशानीयां चलती रहती हैं।

*11*  अपने जीवन को उल्लास से जीने का प्रयत्न करें खुद प्रसन्न रहने की चेष्टा करें और दूसरों को प्रसन्न रखें।

*12*  प्रति वर्ष  अपने जीवन  साथी केे साथ भ्रमण/ छोटी यात्रा पर एक या अधिक बार अवश्य जाएं,  इससे आपका जीने का नजरिया बदलेगा!

*13*  किसी भी टकराव को टालें एवं तनाव रहित जीवन जिऐं!
  
*14*  जीवन में स्थायी कुछ भी नहीं है चिंताएं भी नहीं इस बात का विश्वास करें !

*15*  अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को रिटायरमेंट तक  पूरा कर लें, याद रखें जब तक आप अपने लिए जीना शुरू नहीं करते हैं तब तक आप जीवित नहीं हैं!

_*खुशनुमा जीवन की शुभकामनाओं के साथ*

कुछ शब्द पिता के नाम- दर संतान को एक बार जरूर पढना चाहिए

कुछ शब्द पिता के नाम- दर संतान को एक बार जरूर पढना चाहिए

* ज़िंदगी उसी को आज़माती है, जो हर मोड़ पर चलना जानता है....!!*



          *परिवार का महत्व* 



परिवार में - कायदा नही,

                 व्यवस्था होती है ।

परिवार में - सूचना नही,

                 समझ होती है ।

परिवार में - कानून नही,

               अनुशासन होता है।

परिवार में - भय नही,

                 भरोसा होता है ।

परिवार में - शोषण नही,

                 पोषण होता है ।

परिवार में - आग्रह नही ,

                 आदर होता है ।

परिवार में - सम्पर्क नही ,

                  सम्बंध होता है ।

परिवार में - अर्पण नही ,

                  समर्पण होता है 

इसलिये स्वयं को परिवार  से जोड़े रखे





_____________________



* ज़िंदगी उसी को आज़माती है*

*जो हर मोड़ पर चलना जानता है....!!*


*कुछ "पाकर" तो हर कोई मुस्कुराता है,*

*ज़िंदगी शायद उनकी  ही  होती है जो बहुत कुछ "खोकर" भी मुस्कुराना जानता है..*



_____________________


भगवानने आपको इतना जोरदार बनाया है की इस दुनिया का कोई भी व्यक्ति  ,कोइ भी शक्ति,कोइ भी परिस्थिति आपको दुखी,चिन्तित,अशान्त नहीं बना सकती ।आपके स्वजन जब आपकी निन्दा,आलोचना,अपमान,तिरस्कार,बदनामी,चुगली करते हैं,आपका शारीरिकी एवं आर्थिक नुकसान करते हैं तो आपको दुख होता है ।यह दुख आपके स्वजन नहीं देते है ।इस दुख का मुल कारण आपकी अपनी पाँच भूले है


पराधीनता


स्वजन में आसक्ति


सामान-सम्पत्ति में आपका मोह

'शरीर ' को  ' मै ' मान लेना


अपनें इस सत्य स्वरुप को भुल जाना कि  'मै" भगवान का अंश हूँ
          भगवान में आपका कमजोर विश्वास है ।श्री ठाकुरजी मे पूर्ण द्रढ  आश्रय रखना चाहिए ।वो जो भी करेंगे वह अपनें अच्छाईे के  लिए हीं होगा यही श्रद्धा होनी चाहिये ।
      अ.सौ रुपा बहुजी 🌱



बस यही समझ नहीं आता कि  ज़िन्दगी से इतनी नफरत क्यों और  पत्थरों से इतनी मोहब्बत क्यों.. ?

चूहा अगर पत्थर का हो तो सब उसे पूजते हैं

मगर जिन्दा हो तो मारे बिना चैन नहीं लेते हैं..

साँप अगर पत्थर का हो तो सब उसे पूजते हैं 

मगर जिन्दा हो तो उसी वक़्त मार देते हैं..

माता  अगर पत्थर की हो तो सब पूजते हैं, माँ कहते हैं 

      मगर जिन्दा है तो कीमत नहीं समझते।  

बस यही समझ नहीं आता कि 

ज़िन्दगी से इतनी नफरत क्यों और 

पत्थरों से इतनी मोहब्बत क्यों.. ?

        *जिस तरह लोग मुर्दे इंसान को कंधा देना पुण्य समझते हैं


*काश इस तरह ज़िन्दा इंसान को सहारा देंना पुण्य समझने लगे तो ज़िन्दगी आसान हो जायेगी




_______________________



एक बादशाह ने गधों को क़तार में चलता देखा तो धोबी से पूछा, "ये कैसे सीधे चलते हैं..?"

धोबी ने जवाब दिया, "जो लाइन तोड़ता है उसे मैं सज़ा देता हूँ, बस इसलिये ये सीधे चलते हैं।"

बादशाह बोला, "मेरे मुल्क में अमन क़ायम कर सकते हो..?"

धोबी ने हामी भर ली।

धोबी शहर आया तो बादशाह ने उसे मुन्सिफ बना दिया, और एक चोर का मुक़दमा आ गया, धोबी ने कहा चोर का हाथ काट दो।

जल्लाद ने वज़ीर की तरफ देखा और धोबी के कान में

बोला, "ये वज़ीर साहब का ख़ास आदमी है।"

धोबी ने दोबारा कहा इसका हाथ काट दो, तो वज़ीर ने सरगोशी की कि ये अपना आदमी है ख़याल करो।

इस बार धोबी ने कहा, "चोर का हाथ और वज़ीर की ज़ुबान दोनों काट दो, और एक फैसले से ही मुल्क में अमन क़ायम हो गया…।

बिलकुल इसी न्याय की जरुरत हमारे देश को है।