महेनत सुविचार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
महेनत सुविचार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

अंकोनी व्याख्या पण केवी विचित्र कहेवाय

अंकोनी व्याख्या पण केवी विचित्र कहेवाय


दरेक स्पर्धा मा दरेक नु मूल्यांकन अलग अलग होइ शके

स्पष्ट इमेज जोवा माटे आ लिंक गूगल क्रोम ब्राउजर मा ओपन करी इमेज पर क्लिक करो



सुविचार

सुबह की नींद इंसान के इरादों को कमज़ोर करती है


सुबह की नींद इंसान के इरादों
को कमज़ोर करती है |
मंज़िलों को हाँसिल करने वाले कभी देर तक सोया नहीं करते ।
वो आगे बढ़ते है जो सूरज को जगाते है,
वो पीछे रह जाते हैं जिनको सूरज जगाता है!



___________________________

हार  से इंसान  खत्म  नही  होता  है,
सही  मायने  में  इंसान  खत्म
तब  होता  है,
जब  कोशिश  करना  छोड़  दे...
.
मुश्किल  समय  में
हमेशा  खुद  से  कहते  रहो  कि
"दौड़  अभी  खत्म  नही  हुई  है 
क्योंकि
मैं  अब  तक जीता  नही  हूँ।"



___________________________

*मेरे गुरु कहते है* …
      *मत सोच की तेरा*
        *सपना क्यों पूरा नहीं होता*
*हिम्मत वालो का इरादा*
         *कभी अधुरा नहीं होता*
*जिस इंसान के कर्म*
                 *अच्छे होते है*
*उस के जीवन में कभी*
             *अँधेरा नहीं होता* ..





जब तक आप अपने काम से महोब्बत नही करोगे तब तक...

जब तक आप अपने काम से महोब्बत नही करोगे
तब तक आपको उस काम मे सफलता प्राप्त नही होगी.
फिर चाहे वो बिजनेस हो, कला हो, जोब हो, 
कूछ भी हो.  क्योकी लोग कहेते है की महोब्बत मे पागलपन,
जोश, ओर जूनून होता है.
ओर मै कहैता हू कि सफल होनेके लीऐे ये तिनो झरूरी है




________________________
"चलते रहे कदम दोस्तों,
              किनारा जरुर मिलेगा !!
अन्धकार से लड़ते रहो,
              सवेरा जरुर खिलेगा !!
जब ठान लिया मंजिल पर जाना,
              रास्ता जरुर मिलेगा !!
ए राही न थक, चल...
              एक दिन समय जरुर फिरेगा !!



________________________

प्रशंसा से "पिघलना" मत
आलोचना से "उबलना" मत
निःस्वार्थ भाव से कर्म हो
क्योंकि -
         इस 'धरा' का
         इस 'धरा'  पर
         सब 'धरा' रह जाएगा ।



________________________

बिना प्रयास के सिर्फ आप नीचे गिर सकते है,
ऊपर नहीं उठ सकते।
यही गुरुत्वाकर्षण का भी नियम है,
और जीवन का भी।




________________________

सोच मत, साकार कर,
अपने कर्मो से प्यार कर !
          मिलेगा तेरी मेहनत का फल,
किसी ओर का ना इंतज़ार कर !!
           जो चले थे अकेले उनके पीछे आज मेले है
            जो करते रहे इंतज़ार उनकी
जिंदगी में आज भी झमेले है ।


________________________

श्रेष्ठता जन्म से आती नही,
गुणों के कारण निर्माण होती है..
-दूध- -दही- -घी-
'सब एकही कुल के होते हुए भी..'
"सब के मूल्य अलग अलग होते है.."
          !! संगठन मे शक्ति !!



         
  


सवाल था कि आदमी मेहनत से आगे बढ़ता है या भाग्य से?


एक पान वाला था। जब भी पान खाने जाओ ऐसा लगता कि वह हमारा ही रास्ता देख रहा हो। हर विषय पर बात करने में उसे बड़ा मज़ा आता। कई बार उसे कहा की भाई देर हो जाती है जल्दी पान लगा दिया करो पर उसकी बात ख़त्म ही नही होती।
एक दिन अचानक कर्म और भाग्य पर बात शुरू हो गई।
तक़दीर और तदबीर की बात सुन मैनें सोचा कि चलो आज उसकी फ़िलासफ़ी देख ही लेते हैं। मैंने एक सवाल उछाल दिया।
मेरा सवाल था कि आदमी मेहनत से आगे बढ़ता है या भाग्य से?
और उसके जवाब से मेरे दिमाग़ के सारे जाले ही साफ़ हो गए।
कहने लगा,आपका किसी बैंक में लाकर तो होगा?
उसकी चाभियाँ ही इस सवाल का जवाब है। हर लाकर की दो चाभियाँ होती हैं।
एक आप के पास होती है और एक मैनेजर के पास।
आप के पास जो चाभी है वह है परिश्रम और मैनेजर के पास वाली भाग्य।
जब तक दोनों नहीं लगतीं ताला नही खुल सकता।
आप कर्मयोगी पुरुष हैं ओर मैनेजर भगवान।
अाप को अपनी चाभी भी लगाते रहना चाहिये।पता नहीं ऊपर वाला कब अपनी चाभी लगा दे।  कहीं ऐसा न हो की भगवान अपनी भाग्यवाली चाभी लगा रहा हो और हम परिश्रम वाली चाभी न लगा पायें और ताला खुलने से रह जाये ।

जो करते रहे इंतज़ार उनकी जिंदगी में आज भी झमेले है.

....जीत पक्की है....
कुछ करना है, तो डटकर चल,
           थोड़ा दुनियां से हटकर चल,
लीक पर तो सभी चल लेते है,
          कभी इतिहास को पलटकर चल,
बिना काम के मुकाम कैसा ?
          बिना मेहनत के, दाम कैसा ?
जब तक ना हाँसिल हो मंज़िल
          तो राह में, राही आराम कैसा ?
अर्जुन सा, निशाना रख, मन में,
          ना कोई बहाना रख !
लक्ष्य सामने है,  बस उसी पे अपना ठिकाना रख !!
          सोच मत, साकार कर,
अपने कर्मो से प्यार कर !
          मिलेगा तेरी मेहनत का फल,
किसी ओर का ना इंतज़ार कर !!
           जो चले थे अकेले उनके पीछे आज मेले है ...
            जो करते रहे इंतज़ार उनकी
जिंदगी में आज भी झमेले है...
     

किस्मत की रोटी तो कुत्तेको भी नसीब होती है.!

जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ,
किस्मत की रोटी तो कुत्तेको भी नसीब होती है.!




___________________________
"Impossible"   को
गौर  से  देखो वो
खुद कहता है
""I  m  Possible""

___________________________
सत्य को कहने के लिए,
किसी शपथ की जरूरत नहीं होती।
            नदियों को बहने के लिए,
किसी पथ की जरूरत नहीं होती।
                 जो बढ़ते हैं जमाने में,
    अपने मजबूत इरादों पर,
उन्हें अपनी मंजिल पाने के लिए,
      किसी रथ की जरूरत नहीं होती। 




___________________________
दुसरो की छांव में खड़े रहकर
हम अपनी परछाई खो देते है..
अपनी परछाई के लिये
हमे धूप में खड़ा होना पड़ता है..!





___________________________
एक चिड़िया ने मधुमक्खी से पूछा कि तुम इतनी मेहनत से शहद बनाती हो और इंसान आकर उसे चुरा ले जाता है, तुम्हे बुरा नही लगता ??
मधुमक्खी ने बहुत सुंदर जवाब दिया :
इंसान मेरा शहद ही चुरा सकता है पर मेरी शहद बनाने की कला नही ।।
कोई भी आपका Creation चुरा सकता है पर आपका Talent (हुनर) नही..


___________________________
सपने ओर लक्ष्य में एक ही अंतर हे ।।
सपने के लिए बिना महेनत की नींद चाहिए ।
ओर लक्ष्य के लिए बिना नींद की महेनत ।।


___________________________

             जो सफर की
            शुरुआत करते हैं,
         वे मंजिल भी पा लेते हैं.
                   बस,
            एक बार चलने का
         हौसला रखना जरुरी है.
                 क्योंकि,
          अच्छे इंसानों का तो
      रास्ते भी इन्तजार करते हैं...
___________________________