एक शिक्षक के घर आकर घंटी बजा कर एक व्यक्ति ने पूछा, "मास्टर जी यहीं रहते हैं क्या ?"

*शिक्षकों की सेवाओं को समर्पित*

एक शिक्षक के घर आकर घंटी  बजा कर एक व्यक्ति ने पूछा, "मास्टर जी यहीं रहते हैं क्या ?"

मास्टर जी की पत्नी ने बड़ा ही मार्मिक जवाब दिया कि, "रहते तो ज्यादातर...
1.नामांकन...
2.प्रवेशोत्सव...
3--पुस्तक वितरण,
4--समग्र आई.डी. ,
5--मैपिंग,
6--एस.एम.सी.,
7--गणवेश वितरण,
8--सायकल वितरण,
9--स्कूटी वितरण
10--दुग्ध वितरण,
11--ऑडिट,
12--बैंक खाता,
13--आधार,
14--भामाशाह कार्ड
15--जाति प्रमाण पत्र,
16--टी.सी.,
17--शाला प्रमाण पत्र,
18--ट्रांसपोर्ट योजना
19--पौधरोपण,
20--शैक्षिक संवाद,
21--ट्रेनिंग,
22--वीईआर सर्वे,
23--रैलियां,
24--सभाएं,
25--सांस्कृतिक कार्यक्रम,
26--खेल महोत्सव,
27--स्वच्छता अभियान,
28--खोज यात्रा,
29--शाला सिद्धि,
30--विज्ञान क्लब,
31--शालादर्पन
32--शालादर्शन
33--मोगली उत्सव,
34--आनंदोत्सव,
35--एनसीसी,
36--एनएसएस,
37--रेडियो कार्यक्रम,
38--टीवी कार्यक्रम,
39--एबीएल,
40--एएलएम,
41--टीएलएम,
42--आयरन टेबलेट,
43--कृमि टेबलेट,
44--पल्स पोलियो,
45--रेमेडियल,
46--शिक्षा रथ,
47--बोर्ड ड्यूटी,
48--बायोमेट्रिकअटेंडेंस,
49--डेली डायरी,
50--पाठ्यक्रम,
51--पढ़ाई,
52--मूल्यांकन,
53--परीक्षा,
54--रिजल्ट,
55--बाल सभा,
56--फाईल,
57--रजिस्टर,
58--अभिलेख,
59--निरीक्षण,
60--पुताई,
61--मरम्मत,
62--मध्यान्ह भोजन,
63--कार्यक्रम आयोजन,
64--छात्रवृत्ति,
65--पोषाहार,
66--चुनाव,
67--पोलियो,
68--बीएलओ,
69--जनगणना
70--वोटर लिस्ट
71--स्वास्थ्य परीक्षण
आदि की ड्यूटियों में ही हैं, पर केवल एड्रेस प्रूफ के लिए यह घर लिया हुआ हैं.....!"

*कोटि कोटि नमन है शिक्षकों को...*

लेकिन भाई आपको ये सब कैसे पता? औरत ने हैरत से पूछा अरे हम तेरे फेसबुक फ्रेंड जो है...

रात के तीन बजे थे, खटके से औरत की आँख खुली,देखा तो पिस्तौल ताने चार डाकू मौजूद थे, उस औरत के पति को उन्होंने बाँध दिया था और बच्चों को ड्राइंगरूम में बंद कर दिया था..

तमाम अलमारियों की तलाशी के बाद अच्छी ख़ासी कॅश बरामद हो चुकी थी और जेवरात भी मिले थे

फिर एक डाकू बोला "अमेरिका से सवा लाख का iphone जो तेरे भाई ने भेजा था वो कहाँ है? और सालगिरह पर तेरे पति ने जो हीरो का हार तुझे गिफ्ट दिया था वो भी फटाफट निकाल वरना गोली मार दूंगा"

लेकिन भाई आपको ये सब कैसे पता? औरत ने हैरत से पूछा

अरे हम तेरे फेसबुक फ्रेंड जो है...


बदलो लेवानी ताकात होय छतां पण ऐ माफ करी दे.


कोइ ए भगवान ने पूछयु के तमने सौथी वधारे कई व्यकित गमे,
भगवान ए जवाब आपयो - "ऐ व्यकित के जेनी पासे बदलो लेवानी ताकात होय छतां पण ऐ माफ करी दे".



आज कल जहाँ भी लिखा होता है
"आप कैमरे की नज़र में है"
पढने के साथ ही व्यक्ति सतर्क हो जाता है,और यथासंभव ग़लत काम करने से परहेज़ करता है। जबकि ये इंसान द्वारा निर्मित उपकरण मात्र है।
     कितना मूर्ख है इंसान कि भूल जाता है कि हम हर समय भगवान
की नज़र में हैं, और वहाँ की नज़र न ख़राब होती है, न बंद होती है, न किसी के नियंत्रण मे होती है, यानी बचने की कोई संभावना नहीं है
   ध्यान रहे आप भगवान की नज़र में है कैमरे की नही.




दरिया ने झरने से पूछा
तुझे समन्दर नहीं बनना है क्या..?
झरने ने बड़ी नम्रता से कहा
बड़ा बनकर खारा हो जाने से अच्छा है
छोटा रह कर मीठा ही रहूँ




जिस दिन आपको लगे के...
पूरी दुनिया आपके सामने आपके खिलाफ खडी हे।
उस समय दुनिया के तरफ पीठ घुमाओ और एक सेल्फ़ि निकालो पूरी दुनिया आपके साथ होंगी।


जिंदगी मे हमेशा सबकी
"कमी" बनो,
पर कभी किसी
की "जरुरत" नहीं......
क्यूंकि जरुरतें तो हर कोई
पूरी कर सकते हैं,
पर किसी की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता..




(1) लोगों से मिलते वक्त इतना मत झुको, कि
उठते वक्त सहारा लेना पड़े!
.
(2) ज़ुबान की हिफाज़त, दौलत से ज्यादा
मुश्किल है !
.
(3) गरीबों का मज़ाक मत उड़ाओ, क्युँकि
गरीब होने में वक्त नहीं लगता !
.
(4) अगर इबादत नहीं कर सकते, तो गुनाह भी
मत करो !
.
(5) दुनिया ये नहीं देखती कि तुम पहले क्या
थे, बल्कि ये देखती है कि तुम अब क्या हो !
.
6) जहां अपनी बात की कदर ना हो, वहां चुप
रहना ही बेहतर है !
.
(7) धनवान वह नहीं, जिसकी तिजोरी नोटों
से भरी हो ,
धनवान तो वो हैं जिसकी तिजोरी रिश्तों से
भरी हो !
.
(8) आजकल लोग समझते 'कम' और समझाते
'ज्यादा' हैं,
तभी तो मामले सुलझते 'कम' उलझते 'ज्यादा'
हैं!
.
(9) शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी,
पर चुप इसलिये हु कि, जो दिया तूने,
वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता!
.
(10) न सफारी में नज़र आई और न ही फरारी
में नज़र आई;
जो खुशिया बचपन मै दोस्तों के साथ साईकिल
की सवारी में नज़र आई !!


खुद से मिलने की सारी लाइने व्यस्त है..

"बस एक बात का मतलब मुझे आज तक समझ नही आया है!
"जो गरीब के हक के लिए लड़ते हैं!
"वो लडते लडते अमीर कैसे बन जाते है,?,


___________________

इस संसार में सबसे बड़ी सम्पत्ति
"बुद्धि "
सबसे अच्छा हथियार
"धेर्य"
सबसे अच्छी सुरक्षा
"विश्वास"
सबसे बढ़िया दवा
"हँसी"
और आश्चर्य की बात कि
"ये सब निशुल्क हैं

___________________



"जब से परीक्षा वाली जिंदगी पूरी हुई है,
तब से जिंदगी की परीक्षा शुरु हो गई है..
आज मुझे एक नया अनुभव हुआ
अपने मोबाइल से अपना ही नंबर लगाकर देखा, आवाज
आयी
The Number You Have Call Is Busy.....
फिर ध्यान आया किसी ने क्या खुब कहा है....
"औरो से मिलने मे दुनिया मस्त है पर,
खुद से मिलने की सारी लाइने व्यस्त है..
कोई नही देगा साथ तेरा यहॉं
  हर कोई यहॉं खुद ही में मशगुल है
जिंदगी का बस एक ही ऊसुल है यहॉं,
         तुझे गिरना भी खुद है
       और संभलना भी खुद है..

___________________

अगर गिलास दुध से भरा हुआ है
तो आप उसमे और दुध नहीं
डाल सकते ।
लेकिन आप उसमे शक्कर डाले ।
शक्कर अपनी जगह बना लेती है
और अपना होने का अहसास दिलाती है
उसी प्रकार
अच्छे लोग हर किसी के
दिल में अपनी जगह बना लेते हैं !


___________________


तूफान का भी आना ,...
जरुरी है जिंदगी में..
तब जा कर पता चलता है ...
कौन हाथ छुड़ा कर भागता है..
         और
कौन हाथ पकड़ कर....


___________________


कोई भी व्यक्ति तुम्हारे पास
तीन कारणों से आता है।
भाव से,
अभाव से और
प्रभाव से।
यदि भाव से आया है
तो उसे प्रेम दो।
अभाव में आया है
तो मदद करो।
और यदि प्रभाव में आया है
तो प्रसन्न हो जाओ कि
परमात्मा ने तुम्हें
इतनी क्षमता दी है।




इस संसार में सबसे बड़ी सम्पत्ति
"बुद्धि "
सबसे अच्छा हथियार
"धेर्य"
सबसे अच्छी सुरक्षा
"विश्वास"
सबसे बढ़िया दवा
"हँसी"
और आश्चर्य की बात कि
"ये सब निशुल्क हैं 

बेहतरीन 10 बातें. - बडो से बात करने का तरीका आपकी "तमीज" बताता है .

बडो से बात करने का
     तरीका आपकी
     "तमीज" बताता है .
     और छोटों से बात
      करने का तरीका
      आपकी "परवरिश ".
      अपने शब्दों में ताकत
      डालें आवाज में नहीं
      क्यूंकि बारिश से फूल
      उगते हैं, बाढ़ से नहीं..


P के पीछे पड़ते-पड़ते हम पाप करते है यह भी P है । फिर हमारा P से पतन होता है और अंत मे बचता है सिर्फ, P से पछतावा ।

'P' शब्द बहुत प्रिय है :-
       हम जिंदगी भर P के पीछे भागते रहते है । जो मिलता है वह भी P और जो नहीं मिलता वह भी P ।
                 P   पति
                 P   पत्नि
                 P    पुत्र
                 P    पुत्री
                 P   परिवार
                 P    पैसा
                 P   पद
                 P   प्रतिष्ठा
                 P   प्रशंसा
                 P    प्रेम
       ये सब P के पीछे पड़ते-पड़ते हम पाप करते है यह भी P है ।  फिर हमारा P से पतन होता है और अंत मे बचता है सिर्फ, P से पछतावा ।  पाप के P के पीछे पड़ने से अच्छा है परमात्मा के P के पीछे पड़े।
और P से कुछ पुण्य कमाये.
P से प्रणाम..




एक समय था जब " मंत्र " काम करते थे !
उसके बाद एक समय आया जिसमें " तंत्र " काम करते थे...
फिर समय आया जिसमे " यंत्र " काम करते थे !
और आज के समय में कितने दुःख की बात है,
सिर्फ
" षड्यंत्र " काम करते है...!!!
जब तक "सत्य " घर से बाहर निकलता है.......!
तब तक " झूठ  " आधी दुनिया घूम लेता है...!!



स्वर्ग में सब कुछ है लेकिन मौत नहीं है,
गीता में सब कुछ है लेकिन झूठ नहीं है,
दुनिया में सब कुछ है लेकिन किसी को सुकून नहीं है,
और
आज के इंसान में सब कुछ है लेकिन सब्र नहीं  ‬ 
ना खुशी खरीद पाता हू ना ही गम बेच पाता हू फिर भी मै ना जाने क्यु हर रोज कमाने जाता हू..


रास्ते पर कंकड़ ही कंकड़ हो
तो भी एक अच्छा जूता पहनकर
उस पर चला जा सकता है..
लेकिन यदि एक अच्छे जूते
के अंदर एक भी कंकड़ हो तो
एक अच्छी सड़क पर भी
कुछ कदम भी चलना मुश्किल है ।।
यानी -
"बाहर की चुनोतियों से नहीं
हम अपनी अंदर की कमजोरियों
से हारते हैं "




किसी ने गौतम बुद्ध से पूछा,
" आप बड़े है फिर भी निचे बैठते है"
बहुत ही खूबसूरत जवाब दिया..
"निचे बैठने वाला इंसान कभी गिरता नहीं.."|

अगर विरोधी शब्दों में भी समानता है, फिर अपनों में क्यों नहीं...???????

 TEMPLE में 6 अक्षर हैं और MASJID और CHURCH में भी...!!

 GEETA में 5 अक्षर हैं और QURAN और BIBLE में भी..!!

 LIFE में 4 अक्षर हैं और  DEAD में भी..!!

HATE में 4 अक्षर हैं और
LOVE में भी...!!

 NEGATIVE में 8 अक्षर हैं और POSITIVE में भी..!!

FAILURE में 7 अक्षर हैं और
SUCCESS में भी...!!

 BELOW में 5 अक्षर हैं और
ABOVE में भी..!!

CRY में 3 अक्षर हैं और
JOY में भी..!!

ANGER में 5 अक्षर हैं और
HAPPY में भी..!!

RIGHT में 5 अक्षर हैं और
WRONG में भी..!!


RICH में 4 अक्षर हैं और
POOR में भी...!!


FAIL में 4 अक्षर हैं और
PASS में भी...!!
अगर विरोधी शब्दों में भी समानता है,
फिर अपनों में क्यों नहीं...???????




*दीवो  माटीनो  छे*
                 *के*
    *सोनानो  ते  महत्वनुं  नथी*
                *परंतु* 
*ते अंधारामां प्रकाश केटलो आपे  छे*, 
            *ते  महत्वनुं  छे.*
             *तेवी  ज  रीते*
  *मित्र  गरीब  होय  के अमीर*
                  *ते*
            *महत्व नु नथी*
*दुःखमा केटलो  मददरुप  थाय  छे*
            *ते  महत्वनुं  छे*



     दुसरो को नीची नजरों...
         से वहीं देखता है...
       जिसे अपनी ऊंचाई...
       पर यकिन नहि होता...


       अंधेरे में एक करोड़ का हीरा गिर गय़ा था, उसे ढूंढने के लिए ₹5/- रुपए की मोमबत्ती ने सहयोग किया ।
       अभी बताओ वह ₹5/- रूपये की एक छोटी सी मोमबत्ती थी तो हीरा मिला अगर उस समय मोमबत्ती काम नहीं करती तो हीरा कहीं गुम हो जाता ।
       मोमबत्ती की तरह इंसान भी है, *इंसान कितना भी छोटा हो अगर वह सही वक्त पर काम आता है तो वह इंसान छोटा नहीं सबसे बड़ा  आदमी कहलाता है ।*      

     


*दिल को छुले ऐसी खूबसूरत लाइन*

*दिल को छुले ऐसी खूबसूरत लाइन*


1. *क़ाबिल लोग न तो किसी को दबाते हैं और न ही किसी से दबते हैं*।
2. *ज़माना भी अजीब हैं, नाकामयाब लोगो का मज़ाक उड़ाता हैं और कामयाब लोगो से जलता हैं*।
3. *कैसी विडंबना हैं ! कुछ लोग जीते-जी मर जाते हैं*, *और कुछ लोग मर कर भी अमर हो जाते हैं*
4. *इज्जत किसी आदमी की नही जरूरत की होती हैं. जरूरत खत्म तो इज्जत खत्म*।
5. *सच्चा चाहने वाला आपसे प्रत्येक तरह की बात करेगा*. *आपसे हर मसले पर बात करेगा लेकिन*
*धोखा देने वाला सिर्फ प्यार भरी बात करेगा*।
6. *हर किसी को दिल में उतनी ही जगह दो जितनी वो देता हैं.. वरना या तो खुद रोओगे, या वो तुम्हें रूलाऐगा*
7. *खुश रहो लेकिन कभी संतुष्ट मत रहो*
8. *अगर जिंदगी में सफल होना हैं तो पैसों को हमेशा जेब में रखना, दिमाग में नही*
9. *इंसान अपनी कमाई के हिसाब से नही,अपनी जरूरत के हिसाब से गरीब होता हैं*
10. *जब तक तुम्हारें पास पैसा हैं, दुनिया पूछेगी भाई तू कैसा हैं*
11. *हर मित्रता के पीछे कोई न कोई स्वार्थ छिपा होता हैं ऐसी कोई भी मित्रता नही जिसके पीछे स्वार्थ न छिपा हो*
12. *दुनिया में सबसे ज्यादा सपने तोड़े हैं इस बात ने,कि लोग क्या कहेंगे*..
13. *जब लोग अनपढ़ थे तो परिवार एक हुआ करते थे, मैने टूटे परिवारों में अक्सर पढ़े-लिखे लोग देखे हैं*
14. *जन्मों-जन्मों से टूटे रिश्ते भी जुड़ जाते हैं बस सामने वाले को आपसे काम पड़ना चाहिए*
15. *हर प्रॉब्लम के दो सोल्युशन होते हैं.. भाग लो*..
*(run away) भाग लो*..
*(participate) पसंद आपको ही करना हैं*
16. *इस तरह से अपना व्यवहार रखना चाहिए कि अगर कोई तुम्हारे बारे में बुरा भी कहे, तो कोई भी उस पर विश्वास न करे*
17. *अपनी सफलता का रौब माता पिता को मत दिखाओ, उन्होनें अपनी जिंदगी हार के आपको जिताया हैं*
18. *यदि जीवन में लोकप्रिय होना हो तो सबसे ज्यादा ‘आप’ शब्द का, उसके बाद ‘हम’ शब्द का और सबसे कम ‘मैं’ शब्द का उपयोग करना चाहिए*
19. *इस दुनिया मे कोई किसी का हमदर्द नहीं होता, लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पुछ्ते हैं.. और कितना वक़्त लगेगा*
20. *दुनिया के दो असम्भव काम- माँ की “ममता” और पिता की “क्षमता” का अंदाज़ा लगा पाना*
21. *कितना कुछ जानता होगा वो शख़्स मेरे बारे में जो मेरे मुस्कराने पर भी जिसने पूछ लिया कि तुम उदास क्यों हो*
22. *यदि कोई व्यक्ति आपको गुस्सा दिलाने मे सफल रहता हैं तो समझ लीजिये आप उसके हाथ की कठपुतली हैं*
23. *मन में जो हैं साफ-साफ कह देना चाहिए Q कि सच बोलने से फैसलें होते हैं और झूठ बोलने से फासलें*
24. *यदि कोई तुम्हें नजरअंदाज कर दे तो बुरा मत मानना, Q कि लोग अक्सर हैसियत से बाहर मंहगी चीज को नजरंअदाज कर ही देते हैं*
25. *संस्कारो से भरी कोई धन दौलत नही है*
26. *गलती कबूल़ करने और गुनाह छोङने में कभी देर ना करना, Q कि सफर जितना लंबा होगा वापसी उतनी ही मुशिकल हो जाती हैं*
27. *दुनिया में सिर्फ माँ-बाप ही ऐसे हैं जो बिना स्वार्थ के प्यार करते हैं*
28. *कोई देख ना सका उसकी बेबसी जो सांसें बेच रहा हैं गुब्बारों मे डालकर*
29. *घर आये हुए अतिथि का कभी अपमान मत करना, क्योकि अपमान तुम उसका करोगे और तुम्हारा अपमान समाज करेगा*
30. *जो भाग्य में हैं वह भाग कर आयेगा और जो भाग्य में नही हैं वह आकर भी भाग जायेगा*
31. *हँसते रहो तो दुनिया साथ हैं, वरना आँसुओं को तो आँखो में भी जगह नही मिलती*

*शानदार  रिश्ते चाहिए तो  उन्हें गहराई से निभाइये..* *"लाजवाब मोती" कभी किनारों पे नही मिलते..*

*ज़िन्दगी का सबसे लम्बा अन्तर एक मन से दूसरे मन तक पहुँचना है...*
*और इसी में सबसे ज्यादा समय लगता है...*

*खूबी और खामी दोनो ही होती है लोगों में...*
*आप क्या तलाशते हो ये महत्वपूर्ण है...!"*





*शानदार  रिश्ते चाहिए तो  उन्हें गहराई से निभाइये..*

*"लाजवाब मोती" कभी किनारों पे नही मिलते..*



सुपर सुविचार





सुपर सुविचार



*जिदंगी कभी रूकती नही किसी के बिना....*

*पर फिर भी वो चलती नही अपने किसी खास के बिना....!!*



सुपर सुविचार

*छोटा-सा वाक्य है* *लेकिन अर्थ बहुत बड़ा है* *षडयंत्र से सफलता हासिल* *की जा सकती है ,* *लेकीन,* *श्रेष्ठता नहीं* 

*छोटा-सा वाक्य है*
          *लेकिन अर्थ बहुत बड़ा है*

*अमीर के जीवन में जो महत्व*
          *"सोने"" की ""चैन"" का होता है,*

*गरीब के जीवन में वही महत्व*
           *"चैन"" से ""सोने"" का होता है ।*



*समय गूंगा नहीं*
                *बस मौन है,*
*वक्त पर बताता है*
                   *किसका कौन है!*        
          
*ताक़त और पैसा ज़िन्दगी के फल हैं*
*परिवार और मित्र जिन्दगी की जड़ हैं*

    




सुपर सुविचार




सुपर सुविचार


*"घमंड की बीमारी*
*'शराब' जैसी है साहब,*

*खुद को छोड़कर सबको पता चलता है कि  इसको चढ़ गयी है...!!"*

*ज़िंदगी में कम से कम,*
*एक दोस्त "काँच" जैसे और एक दोस्त "परछाईं" जैसे रखो, क्योंकि*
*"काँच" कभी झूठ नहीं बोलता और "परछाईं" कभी साथ नहीं छोड़ती*...
                 



*षडयंत्र से सफलता हासिल*

*की जा सकती है ,*

*लेकीन,*

*श्रेष्ठता नहीं* 




*चमचा....*



जिस बर्तनमें रहता है....


उसे ही खाली कर देता है...।




सुपर सुविचार