*छोटा-सा वाक्य है* *लेकिन अर्थ बहुत बड़ा है* *षडयंत्र से सफलता हासिल* *की जा सकती है ,* *लेकीन,* *श्रेष्ठता नहीं* 

*छोटा-सा वाक्य है*
          *लेकिन अर्थ बहुत बड़ा है*

*अमीर के जीवन में जो महत्व*
          *"सोने"" की ""चैन"" का होता है,*

*गरीब के जीवन में वही महत्व*
           *"चैन"" से ""सोने"" का होता है ।*



*समय गूंगा नहीं*
                *बस मौन है,*
*वक्त पर बताता है*
                   *किसका कौन है!*        
          
*ताक़त और पैसा ज़िन्दगी के फल हैं*
*परिवार और मित्र जिन्दगी की जड़ हैं*

    




सुपर सुविचार




सुपर सुविचार


*"घमंड की बीमारी*
*'शराब' जैसी है साहब,*

*खुद को छोड़कर सबको पता चलता है कि  इसको चढ़ गयी है...!!"*

*ज़िंदगी में कम से कम,*
*एक दोस्त "काँच" जैसे और एक दोस्त "परछाईं" जैसे रखो, क्योंकि*
*"काँच" कभी झूठ नहीं बोलता और "परछाईं" कभी साथ नहीं छोड़ती*...
                 



*षडयंत्र से सफलता हासिल*

*की जा सकती है ,*

*लेकीन,*

*श्रेष्ठता नहीं* 




*चमचा....*



जिस बर्तनमें रहता है....


उसे ही खाली कर देता है...।




सुपर सुविचार