लाख जमाने भर की *डिग्रीयाँ* हो हमारे पास *अपनों* की तकलीफ़  नहीं पढ़ पाये तो *अनपढ़* है हम

लाख जमाने भर की
*डिग्रीयाँ* हो हमारे पास

*अपनों* की तकलीफ़
नहीं पढ़ पाये तो *अनपढ़* है हम


अकेले ही लड़नी होती है, जिंदगी की लड़ाई क्योंकि लोग सिर्फ तसल्ली देते है साथ नही। 
“ सही शिक्षक” और “सही सड़क”
दोनों एक जैसे होते हैं
खुद जहाँ है वहीं पर रहते हैं
मगर दुसरो को उनकी
मंजिल तक पहुंचा हीं देते हैं!


*चूहा अगर पत्थर का हो तो*
             *सब उसे पूजते हैं*

      *मगर जिन्दा हो तो मारे बिना*
              *चैन नहीं लेते हैं*

         *साँप अगर पत्थर का हो*
            *तो सब उसे पूजते हैं*

       *मगर जिन्दा हो तो उसी वक़्त*
                   *मार देते हैं*

       *माँ बाप अगर "तस्वीरों" में हो*
               *तो सब पूजते हैं*

       *मगर जिन्दा है तो कीमत नहीं*
                    *समझते"*

       *बस यही समझ नहीं आता के*
       *ज़िन्दगी से इतनी नफरत क्यों*

                       *और*

        *पत्थरों से इतनी मोहब्बत क्यों*

          *जिस तरह लोग मुर्दे इंसान को*
           *कंधा देना पुण्य समझते हैं​*

       *काश" इस तरह' ज़िन्दा" इंसान*
       *को सहारा देंना पुण्य  समझने*
        *लगे तो ज़िन्दगी आसान हो*
                    *जायेगी​*

        *एक बार जरूर सोचिए*

                 


सुपर सुविचार


*"क्षमा "उन फूलों के समान हैं जो कुचले जाने के बाद भी "खुशबू "देना बंद नहीं करते* ......
      
             *हमेशा खुश*
                *रहना  चाहिए,* 
                   *क्योंकि*
               *परेशान होने से*
              *कल की मुश्किल*
                *दूर नहीं होती*
                   *बल्कि....*
              *आज का सुकून*
               *भी चला जाता*
                     *है !!*






*नसीब कहां होती हैं,*
*हर कलाई को राखी.*

*शहरों की अल्ट्रासाउंड सोनोग्राफी मशीनों ने उनका हक जो छीना हैं.!*


*रिश्ते अंकुरित होते हैं प्रेम से,*

*जिंदा रहते हैं संवाद से,*

*महसूस होते हैं संवेदनाओं से,*

*जिये जाते हैं दिल से,*

*मुरझा जाते हैं गलत फहमियों से*

*और बिखर जाते हैं अंहकार से।*




अंग्रेजी सुविचार पर एक नजर

Stay true to yourself, yet always be open to learn. Work hard, and never give up on your dreams, even when nobody else believes they can come true but you. These are not cliches but real tools you need no matter what you do in life to stay focused on your path.


F- Few
R- Relations
I- In
E- Earth
N- Never
D- Die

Happy Friendship Day..all my dear lovaly friends.


*तुरंत आवश्यकता है- आज इन सभी की समाज को अत्यन्त आवश्यकता है।*

*तुरंत आवश्यकता है- आज इन सभी की समाज को अत्यन्त आवश्यकता है।*

(1) *एक इलेक्ट्रिशियन*: जो ऐसे दो व्यक्तियों के बीच कनेक्शन कर सके जिनकी आपस में बातचीत बन्द है।

(2) *एक ऑप्टिशियन*: जो लोगों की दृष्टि के साथ दृष्टिकोण में भी सुधार कर सके।

(3) *एक चित्रकार*: जो हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान की रेखा खींच सके।

(4) *एक राज मिस्त्री*: जो दो पड़ोसियों के बीच पुल बनाने में सक्षम हो।

(5) *एक माली*: जो अच्छे विचारों का रोपण करना जानता हो।

(6) *एक प्लम्बर*: जो टूटे हुए रिश्तों को जोड़ सके।

(7) *एक वैज्ञानिक*: जो दो व्यक्तियों के बीच ईगो का इलाज खोज सके।

और सबसे महत्वपूर्ण:
(8) *एक शिक्षक*: जो एक दूसरे के साथ विचारों का सही आदान प्रदान करना सिखा सके।

*आज इन सभी की समाज को अत्यन्त आवश्यकता है।*

*"खुश" रहने का सीधा सा एक ही "मंत्र" है, कि


*जीवन का सत्य*


*दिल में "बुराई" रखने से बेहतर है, कि "नाराजगी" जाहिर कर दो ।*


*जहाँ दूसरों को "समझाना" कठिन हो, वहाँ खुद को समझ लेना ही बेहतर है ।*


*"खुश" रहने का सीधा सा एक ही "मंत्र" है, कि "उम्मीद" अपने आप से रखो, किसी और से नहीं..!*

  

          


सुपर सुविचार



*पानी की हर बूंद*
*का सम्मान करें..*

*चाहे वो आसमान से टपके*
*या किसी की आँखों से...!*



*मै दीपक हूँ, मेरी दुश्मनी तो*
*सिर्फ़ अंधेरे से है,,,,*
*हवा तो बेवजह ही मेरे*
*ख़िलाफ़ है!*

*हवा से कह दो कि खुद को*
*आज़मा के दिखाए*
*बहुत दीपक बुझाती है,*
*एक जला के दिखाए !!*

एक शिक्षक के घर आकर घंटी बजा कर एक व्यक्ति ने पूछा, "मास्टर जी यहीं रहते हैं क्या ?"

*शिक्षकों की सेवाओं को समर्पित*

एक शिक्षक के घर आकर घंटी  बजा कर एक व्यक्ति ने पूछा, "मास्टर जी यहीं रहते हैं क्या ?"

मास्टर जी की पत्नी ने बड़ा ही मार्मिक जवाब दिया कि, "रहते तो ज्यादातर...
1.नामांकन...
2.प्रवेशोत्सव...
3--पुस्तक वितरण,
4--समग्र आई.डी. ,
5--मैपिंग,
6--एस.एम.सी.,
7--गणवेश वितरण,
8--सायकल वितरण,
9--स्कूटी वितरण
10--दुग्ध वितरण,
11--ऑडिट,
12--बैंक खाता,
13--आधार,
14--भामाशाह कार्ड
15--जाति प्रमाण पत्र,
16--टी.सी.,
17--शाला प्रमाण पत्र,
18--ट्रांसपोर्ट योजना
19--पौधरोपण,
20--शैक्षिक संवाद,
21--ट्रेनिंग,
22--वीईआर सर्वे,
23--रैलियां,
24--सभाएं,
25--सांस्कृतिक कार्यक्रम,
26--खेल महोत्सव,
27--स्वच्छता अभियान,
28--खोज यात्रा,
29--शाला सिद्धि,
30--विज्ञान क्लब,
31--शालादर्पन
32--शालादर्शन
33--मोगली उत्सव,
34--आनंदोत्सव,
35--एनसीसी,
36--एनएसएस,
37--रेडियो कार्यक्रम,
38--टीवी कार्यक्रम,
39--एबीएल,
40--एएलएम,
41--टीएलएम,
42--आयरन टेबलेट,
43--कृमि टेबलेट,
44--पल्स पोलियो,
45--रेमेडियल,
46--शिक्षा रथ,
47--बोर्ड ड्यूटी,
48--बायोमेट्रिकअटेंडेंस,
49--डेली डायरी,
50--पाठ्यक्रम,
51--पढ़ाई,
52--मूल्यांकन,
53--परीक्षा,
54--रिजल्ट,
55--बाल सभा,
56--फाईल,
57--रजिस्टर,
58--अभिलेख,
59--निरीक्षण,
60--पुताई,
61--मरम्मत,
62--मध्यान्ह भोजन,
63--कार्यक्रम आयोजन,
64--छात्रवृत्ति,
65--पोषाहार,
66--चुनाव,
67--पोलियो,
68--बीएलओ,
69--जनगणना
70--वोटर लिस्ट
71--स्वास्थ्य परीक्षण
आदि की ड्यूटियों में ही हैं, पर केवल एड्रेस प्रूफ के लिए यह घर लिया हुआ हैं.....!"

*कोटि कोटि नमन है शिक्षकों को...*

लेकिन भाई आपको ये सब कैसे पता? औरत ने हैरत से पूछा अरे हम तेरे फेसबुक फ्रेंड जो है...

रात के तीन बजे थे, खटके से औरत की आँख खुली,देखा तो पिस्तौल ताने चार डाकू मौजूद थे, उस औरत के पति को उन्होंने बाँध दिया था और बच्चों को ड्राइंगरूम में बंद कर दिया था..

तमाम अलमारियों की तलाशी के बाद अच्छी ख़ासी कॅश बरामद हो चुकी थी और जेवरात भी मिले थे

फिर एक डाकू बोला "अमेरिका से सवा लाख का iphone जो तेरे भाई ने भेजा था वो कहाँ है? और सालगिरह पर तेरे पति ने जो हीरो का हार तुझे गिफ्ट दिया था वो भी फटाफट निकाल वरना गोली मार दूंगा"

लेकिन भाई आपको ये सब कैसे पता? औरत ने हैरत से पूछा

अरे हम तेरे फेसबुक फ्रेंड जो है...


बदलो लेवानी ताकात होय छतां पण ऐ माफ करी दे.


कोइ ए भगवान ने पूछयु के तमने सौथी वधारे कई व्यकित गमे,
भगवान ए जवाब आपयो - "ऐ व्यकित के जेनी पासे बदलो लेवानी ताकात होय छतां पण ऐ माफ करी दे".



आज कल जहाँ भी लिखा होता है
"आप कैमरे की नज़र में है"
पढने के साथ ही व्यक्ति सतर्क हो जाता है,और यथासंभव ग़लत काम करने से परहेज़ करता है। जबकि ये इंसान द्वारा निर्मित उपकरण मात्र है।
     कितना मूर्ख है इंसान कि भूल जाता है कि हम हर समय भगवान
की नज़र में हैं, और वहाँ की नज़र न ख़राब होती है, न बंद होती है, न किसी के नियंत्रण मे होती है, यानी बचने की कोई संभावना नहीं है
   ध्यान रहे आप भगवान की नज़र में है कैमरे की नही.




दरिया ने झरने से पूछा
तुझे समन्दर नहीं बनना है क्या..?
झरने ने बड़ी नम्रता से कहा
बड़ा बनकर खारा हो जाने से अच्छा है
छोटा रह कर मीठा ही रहूँ




जिस दिन आपको लगे के...
पूरी दुनिया आपके सामने आपके खिलाफ खडी हे।
उस समय दुनिया के तरफ पीठ घुमाओ और एक सेल्फ़ि निकालो पूरी दुनिया आपके साथ होंगी।


जिंदगी मे हमेशा सबकी
"कमी" बनो,
पर कभी किसी
की "जरुरत" नहीं......
क्यूंकि जरुरतें तो हर कोई
पूरी कर सकते हैं,
पर किसी की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता..




(1) लोगों से मिलते वक्त इतना मत झुको, कि
उठते वक्त सहारा लेना पड़े!
.
(2) ज़ुबान की हिफाज़त, दौलत से ज्यादा
मुश्किल है !
.
(3) गरीबों का मज़ाक मत उड़ाओ, क्युँकि
गरीब होने में वक्त नहीं लगता !
.
(4) अगर इबादत नहीं कर सकते, तो गुनाह भी
मत करो !
.
(5) दुनिया ये नहीं देखती कि तुम पहले क्या
थे, बल्कि ये देखती है कि तुम अब क्या हो !
.
6) जहां अपनी बात की कदर ना हो, वहां चुप
रहना ही बेहतर है !
.
(7) धनवान वह नहीं, जिसकी तिजोरी नोटों
से भरी हो ,
धनवान तो वो हैं जिसकी तिजोरी रिश्तों से
भरी हो !
.
(8) आजकल लोग समझते 'कम' और समझाते
'ज्यादा' हैं,
तभी तो मामले सुलझते 'कम' उलझते 'ज्यादा'
हैं!
.
(9) शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी,
पर चुप इसलिये हु कि, जो दिया तूने,
वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता!
.
(10) न सफारी में नज़र आई और न ही फरारी
में नज़र आई;
जो खुशिया बचपन मै दोस्तों के साथ साईकिल
की सवारी में नज़र आई !!