*"तन की खूबसूरती एक भ्रम  है..!* *सबसे खूबसूरत आपकी "वाणी" है..!*

*"तन की खूबसूरती एक भ्रम  है..!*
*सबसे खूबसूरत आपकी "वाणी" है..!*
       *चाहे तो दिल "जीत" ले..!*
        *चाहे तो दिल "चीर" दे"!!*
*इन्सान सब कुछ कॉपी कर सकता है..!*
  *लेकिन किस्मत और नसीब नही..!*
*हँसते रहिए हंसाते रहिए?h?*
    *सदा मुस्कुराते रहिए*




*छोटी मगर बहुत बड़ी बात*

" *पानी* अपना पूरा जीवन 
देकर  पेड़ को बड़ा करता हैं, 
इसलिए शायद पानी *लकड़ी* 
को कभी डूबने नहीं देता।"

*माँ- बाप का भी कुछ ऐसा ही सिद्धांत हैं।....*



*रिश्ते, प्यार और मित्रता हर जगह पाये जाते हैं, परन्तु ये ठहरते वहीं हैं - जहां पर इन्हें आदर मिलता है ।।*

*कई बार तबियत दवा लेने से नहीं*,

*हाल पूछने से भी ठीक हो जाती है*

                *कैसे हो आप*!!





सुपर सुविचार


*"आँसू न होते तो आँखे इतनी खुबसूरत न होती,*

*दर्द न होता तो खुशी की कीमत*

*न होती|*

*अगर मिल जाता सब-कुछ केवल चाहने  से,*

*तो दुनिया में _"ऊपर वाले"_की जरूरत ही न होती!!*     


       _**_

           


सुपर सुविचार

*ताकत अपने *लफ़्ज़ों* *में डालों,* *आवाज़* *में नहीं*

*बड़प्पन वह गुण है*
      *जो पद से नहीँ ,*
*संस्कारों से प्राप्त होता है।*

*परायों को अपना बनाना*
*उतना मुश्क़िल नहीँ.....!!*
    *जितना अपनों को* 
  *अपना बनाए  रखना।*



*ताकत अपने *लफ़्ज़ों* *में डालों,*
*आवाज़* *में नहीं*

*क्यूँकि फसल *बारिश* *से उगती है *बाढ़* *से नहीं...*
  



*रेस* चाहे *गाड़ियों* की हो या *ज़िन्दगी* की...

*जीतते* वो ही *लोग* हैं, जो *सही वक़्त* पे *गियर* बदलते हैं...!!
 
*_खुद से बहस करोगे तो_*
      *_सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे !_*

              *_अगर दुसरो से करोगे तो_*
        *_और नये सवाल खड़े हो जायेंगे !!_*



सुपर सुविचार 


*ज़िंदगी उसी को आज़माती है*
*जो हर मोड़ पर चलना जानता है....!!*
*कुछ "पाकर" तो हर कोई मुस्कुराता है,*
*ज़िंदगी शायद उनकी  ही  होती है जो बहुत कुछ "खोकर" भी मुस्कुराना जानता है..*
    



*मन की बात कह देने से,फैसले हो जाते हैं*
                      *और*
*मन में रख लेने से..फासले हो जाते है*!
*कभी भी लोगों की*
*टीका टिप्पणी से*
    *घबराना नही चाहिए*
    *क्योंकि खेल में*
    *दर्शक ही शोर मचाते हैं*
    *खिलाडी नहीं !..
          

सुपर सुविचार 

जब आप अपना दिन शुरू करते हैं..* *अपनी जेब में 3 शब्द रखें..* *कोशिश, सच ,विश्वास...*

*जब आप अपना दिन शुरू करते हैं..*
*अपनी जेब में 3 शब्द रखें..*

*कोशिश, सच ,विश्वास...*

*कोशिश- बेहतर भविष्य के लिए,*
*सच - अपने काम के साथ,*
*विश्वास- भगवान में  रखो*

*तो सफलता आपके पैरों पर होगी!*

            




सुपर सुविचार



*रिश्ते कभी जिंदगी के साथ साथ*
*नहीं चलते..!!*

*रिश्ते एक बार बनते है*

*फिर जिंदगी*
*रिश्तो के साथ साथ चलती* *है*....!!!!
*जो इंसान “खुद” के लिये जीता है...उसका एक दिन “मरण” होता है...पर जो इंसान ”दूसरों” के लिये जीता है...उसका हमेशा “स्मरण” होता है*......




*स्वयं में 'आस्था' है* 
*तो* 
*बंद द्वार में भी 'रास्ता' है*..

भगवान ( खुदा) सुविचार तमाम मित्रों ने वांचवालायक


1. भगवान लकड़ी, पत्थर या मिट्टी की मूर्तियों में नहीं रहते। उनका निवास हमारी भावनाओं में है, हमारे विचारों में है।

 – चाणक्य 

2. ईश्वर न काबा में है, न काशी में वह तो घर-घर में व्याप्त है – हर दिल में मौजूद है।

– महात्मा गाँधी 

3. जैसे पिता अपने प्रिय पुत्र को ताड़ना देता है, वैसे ही प्रभु उस मनुष्य को ताड़ना देता है जिससे वह प्रेम करता है।

– बाईबिल 

4. जिसने सुख में तो ईश्वर को कभी स्मरण नहीं किया और दुःख में याद किया, ऐसे दास की प्रार्थना कौन सुने अर्थात भगवान उसी की सुनते हैं, जो सुख और दुःख में समान भाव रहता है।

– कबीर 

5. धन और ईश्वर में बनती नही गरीब के घर में ही प्रभु निवास करते हैं।

– महात्मा गाँधी 

6. दुखी आशा से ईश्वर में भक्ति रखता है, सुखी भी से दुखी पर जितना ही अधिक दुःख पड़े, उसकी भक्ति बढती जाती है. सुखी पर दुःख पड़ता है, तो वह विद्रोह करने लगता है. वह ईश्वर को भी अपने धन के सामने झुकाना चाहता है।

– प्रेमचन्द 

7. आदमी जितना असमर्थ है, भगवान उतना ही समर्थ है. उसकी कृपा अपरम्पार है. और वह हजार हाथों से मदद करता है।

 – महात्मा गाँधी 

8. ईश्वर उन्हीं की सहायता करता है जो स्वयं अपनी सहायता करते हैं ।

– अज्ञात 

9. जो ईश्वर की आराधना के साथ-साथ पुरूषार्थ करते हैं, उन के दुःख और दारिद्रय दूर होते हैं और ऐश्र्वर्य बढ़ता है।

– ऋग्वेद 

10. जहाज किसी भी दिशा में क्यों न जाए, कम्पास की सूई उत्तर दिशा ही दिखती है. इस कारण जहाज को दिशाभ्रम नहीं होता इसी प्रकार मनुष्य का मन यदि भगवान की ओर रहे तो फिर उसे कोई डर नहीं।

– श्री रामकृष्ण परमहंस 

11. ईश्वर के दो निवास स्थान हैं – एक बैकुंठ में और दूसरा नम्र और कृतज्ञ हृदय में।

– आइजक वाट्सन 

12. अंत: करण यदि मलिन और अपवित्र बना रहे ,तो परमात्मा की उपासना भी फलवती न होगी. अत:ईश्वर की उपासना निष्प्राण हृदय से करें।

– ऋग्वेद 

13. जो ईश्वर को पा लेता है, वह मूक और शांत हो जाता है।

– रामकृष्ण परमहंस 

14. भगवान दुखियों से अत्यंत स्नेह करते हैं।

– जय शंकर प्रसाद 

15. ईश्वर सत्य है और प्रकाश उसकी छाया है।

– प्लेटो 

16. हर तरफ की तारीफ अल्लाह के ही लिए है, सारे संसार का पालनहार (रब) है, निहायत दयावान बेहद मेहरबान है।

– कुरान शरीफ

17. ईश्वर से अधिक निकटतम कोई वस्तु नहीं है।

– स्वामी रामतीर्थ 

18. ईश्वर-विशवास बहुत बड़ी शक्ति है. हमें इस शक्ति से वंचित नहीं रहना चाहिए।

– अज्ञात 

19. मनुष्य का जितना लौकिक कामनाओं, धन आदि के लिए तथा स्त्री आदि के प्रति प्रेम होता है उतना ही यदि वह ईश्वर से प्रेम करे, तो निसंदेह संसार से रक्षा और परमानन्द की प्राप्ति हो सकती है।

– सामवेद 

20. जैसे दूध में मौजूद होते हुए भी घी दिखाई नहीं देता, फूल में गंध होती है पर दिखाई नहीं देती, हमें अपनी बुराई और दूसरे की भलाई दिखाई नहीं देती, बीज में छिपा वृक्ष दिखाई नहीं देता, शरीर में होने वाली पीड़ा दिखाई नहीं देती, वैसे ही सर्वत्र व्याप्त और विद्दमान रहने वाला परमात्मा भी दिखाई नहीं देता।

– अज्ञात 

21. हमारी गाडी चलाने वाला ईश्वर है. उसमें बैठे हम लोग जब तक श्रद्धा रखेंगे, वह जरूर चलते रहेगी।

– महात्मा गाँधी  

22. ईश्वर का दाहिना हाथ कोमल, परन्तु बायां बहुत कठोर है।

– रवीन्द्रनाथ ठाकुर 

23. भगवान ने हमें जीवन का उपहार दिया है; यह अब हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम अपनेआप को  अच्छी तरह से जीने का उपहार दें।

-वॉल्टेयर

24. जब तक आप स्वयं पर विश्वास नहीं करते, तब तक आप भगवान पर भी विश्वास नहीं कर सकते।

-स्वामी विवेकानंद

25. आप पायेंगे कि  ईश्वर केवल उन लोगों की मदद करते हैं जो कड़ी मेहनत करते हैं। यह सिद्धांत बहुत स्पष्ट है।

-ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

*"मां-बाप" की तारीफ़ करूँ कैसे,* *मेरे शब्दों मेँ इतना ज़ोर नहीं,*

*प्रकृति का कालचक्र नियम देखिए*
*1~ बचपन:- समय है, शक्ति है,*
      *लेकिन पैसा नहीं है ..*
*2~ युवावस्था:- शक्ति है, पैसा है,*
      *लेकिन समय नहीं है ..*
*3~ बुढ़ापा:- पैसा है, समय है,*
      *लेकिन शक्ति नहीं है .*.     
*प्रकृति का कोई जबाब नहीं* *इसलिए प्रतिदिन हर्ष ..* *उल्लास .. और खुशी*
*में जीवन बिताएं।*
             

सुपर सुविचार


सुपर सुविचार 







*"मां-बाप" की तारीफ़ करूँ कैसे,*
*मेरे शब्दों मेँ इतना ज़ोर नहीं,*

*सारी दुनिया में जाकर ढूँढ लेना,*
*अपने "मां-बाप" जैसा कोई और नहीं!!*
   
*ह्र्दय से "मां-बाप" कि सेवा करो*
*आवाज़ भगवान तक जाएगी,*

*भगवान ने जो सुन ली उनकी,*
*तो हर बिगड़ी बन जाएगी!!*





*हमारी उपलब्धियों में,*
*दूसरों का भी योगदान होता है,*
           *क्योंकि*
*समन्दर में भले ही पानी अपार है,*
            *परन्तु*
*सच तो यही है कि वो,*
*नदियों का उधार है ।*

वे यह नहीं समझ पाते कि सबके प्रश्नपत्र अलग-अलग होते है|

आज का सुविचार:-
जिंदगी एक परीक्षा है|
ज्यादातर लोग इसमें असफल हो
जाते है क्योंकि वे दूसरों की नक़ल करते है| वे यह नहीं समझ पाते कि सबके प्रश्नपत्र  अलग-अलग होते है|
मुस्कुराते रहें और आनंदित रहे.



_____________________________

जिन की सोच में
           खुद्धारी की महक है,
जिन के इरादों में
            नेकी की मिठास हैं,
और जिन की नियत में
           सच्चाई का स्वाद हैं,
उन की पूरी जिन्दगी
          महकता हुआ गुलाब है 


_____________________________

कभी हँसते हुए छोड़ देती ये जिंदगी...
...कभी रोते हुए छोड़ देती ये जिंदगी...
        ...न पूर्णविराम सुख में,,,
        ...न पूर्णविराम दुःख में,,,
...बस जहाँ देखो वहाँ अल्पविराम छोड़ देती है ये जिंदगी..!!!!!!


_____________________________


.       जीवन में
 
कोई  “➕” करता है 
कोई   “➖” करता है
कोई  “✖” करता है  
कोई  ” ➗” करता है
       
             बस
परमेश्वर है जो समय आने पर
              सब
             ” = ”
कर देता है !    

_____________________________


जिसकी सोच में आत्मविश्वास की महक है.....
जिसके इरादों में हौसले की मिठास है....
और जिसकी नीयत में सच्चाई का स्वाद है.....
उसकी पूरी जिन्दगी महकता हुआ " गुलाब " है !!


_____________________________

     जिदंगी " बेहतर " तब होती है
          जब आप खुश होते है...
      लेकिन जिंदगी "बेहतरीन" तब
      होती है जब आपकी वजह से
             लोग खुश होते है ।।

_____________________________

  सुपर सुविचार




_____________________________

*आपकी कीमत कम* *नहीं* *हो सकती,* *आप अनमोल है ,* *अपनी कीमत पहचानिये.*




सुपर सुविचार 

_____________________________

        *"एक कागज का टुकड़ा*
            *गवर्नर के हस्ताक्षर से*
               *नोट बन जाता है,*
       *जिसे तोड़ने, मरोडने,*
           *गंदा होने एवँ जज॔र होने से भी*
             *उसकी कीमत कम नहीं होती...*
       *आप भी ईश्वर के हस्ताक्षर है,*
           *जब तक आप ना चाहे*
              *आपकी कीमत कम* *नहीं*
                 *हो सकती,*
      *आप अनमोल है ,*
           *अपनी कीमत पहचानिये.*


_____________________________

*“जीवन में खुशी का अर्थ लड़ाइयाँ लड़ना नहीं, बल्कि उन से बचना है ।*
        *कुशलता पूर्वक पीछे हटना भी अपने आप में एक जीत है ।”*
      *क्योकि *
*"अभिमान" की ताकत फरिश्तो को भी "शैतान" बना देती है, और*
*"नम्रता" साधारण व्यक्ति को भी  "फ़रिश्ता" बना देतीहै ।*
       *हँसते रहिये हंसाते रहिये*
         *सदा मुस्कुराते रहिये*


_____________________________

   *आशाएं ऐसी हो जो-*
    *मंझील तक ले जाएँ,*
           *मंझील ऐसी हो जो-*
          *जीवन जीना सीखा दे,*
    *जीवन ऐसा हो जो-*
   *संबंधों की कदर करे,*
      *और संबंध ऐसे हो जो-*
  *याद करने को मजबूर करदे*।
         


_____________________________

'‪‎Life‬'' में दो शब्द कहने काफी मुश्किल होते हे....
पहली बार किसी अजनबी से "‪‎Hi‬",
ओर आखरी बार किसी अपने से "‪Bye‬" .....!!




_____________________________
समय और जिंदगी
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं
जिंदगी,
समय का सदुपयोग सिखाती है
और समय
हमें जिंदगी की कीमत सिखाता है 
     


                   _____________________________