"जी लो इन पलों को हंस के दोस्तो "फिर लौट के दोस्ती के जमाने नहीं आते!!


"धीरे धीरे उम्र कट जाती हैं!
"जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है!

"कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है!
"और कभी यादों के सहारे जिंदगी कट जाती है!

"किनारो पे सागर के खजाने नहीं आते!
"फिर जीवन में दोस्त पुराने नहीं आते!

"जी लो इन पलों को हंस के दोस्तो
"फिर लौट के दोस्ती के जमाने नहीं  आते!!

*आप की कामयाबी पर तालियाँ  बजाने वाले और गले लगानेवाले सब नीचे ही रहते हैं...*


सुपर सुविचार 


सुपर सुविचार 



सुपर सुविचार 

सुपर सुविचार 

 


सुपर सुविचार 


सुपर सुविचार 





*एयरपोर्ट के बाहर लिखा सुंदर वाक्य :*

*उड़ान बड़ी चीज होती है, रोज उड़ो पर शाम को नीचे आ जाओ साहब।*
             *क्योंकि* 
*आप की कामयाबी पर तालियाँ  बजाने वाले और गले लगानेवाले सब नीचे ही रहते हैं...*





सुपर सुविचार 



सुपर सुविचार 





आज मैंने अपने आप से पूछा कि जिंदगी कैसे जीनी चाहिए ?
मुझे मेरा पूरा कमरा ही जवाब देने लगा
*छत ने कहा* – ऊंचा सोंचो
*पंखे ने कहा* – दिमाग ठंडा रक्खो
*घड़ी ने कहा* – समय की कदर करो
*कैलेंडर ने कहा* – वक्त के साथ चलो
*पर्स ने कहा* – भविष्य के लिए बचाओ
*शीशे ने कहा* – अपने आप को देखो
*दीवार ने कहा* – दूसरों का बोझ बांटो
*खिड़की ने कहा* – अपने देखने का दायरा बढ़ाओ
*फर्श ने कहा* – जमीन से जुड़ कर रहो
.
फिर मैंने बिस्तर की तरफ देखा और *बिस्तर ने कहा* –
,
चादर ओढ़ कर सो जा   पागल ठंड बहुत है।
बाकी सब मोह माया है।




सुपर सुविचार 


*" वक़्त का खास होना ज़रुरी नही ,,* *" खास लोगों के लिये वक़्त होना ज़रुरी हैं ,,*

*" वक़्त   का   खास   होना   ज़रुरी   नही ,,* 


 *" खास   लोगों   के   लिये   वक़्त   होना   ज़रुरी   हैं ,,*    




सुपर सुविचार



    

सुपर सुविचार


सुपर सुविचार




सुपर सुविचार

*"अनुभव कहता है* *खामोशियाँ ही बेहतर हैं,* *शब्दों से लोग रूठते बहुत हैं..."*

*"अनुभव कहता है*
*खामोशियाँ ही बेहतर हैं,*
*शब्दों से लोग रूठते बहुत हैं..."*

*जिंदगी गुजर गयी....*
*सबको खुश करने में ..*

*जो खुश हुए वो अपने नहीं थे,*
*जो अपने थे वो कभी खुश नहीं* *हुए...*

*कितना भी समेट लो..*
*हाथों से फिसलता ज़रूर है..*

*ये वक्त है साहब..*
*बदलता ज़रूर है..*




*"कि तुम मुझे पसंद करो या मुझसे नफरत, दोनो ही  मेरे पक्ष में हैं।"*

*"क्योंकि अगर तुम  मुझको  पसंद करते हो तो, मैं आपके दिल में हूँ,* 
*और अगर तुम  मुझ से नफरत करते  हो , तो मैं आपके दिमाग में हूं !!"* 
*"पर रहूंगा आप के पास ही*"

    

जिन घरों में यह भी पता ना हो कि बगल के घर में कौन रहता है उन्हें *"बंगला"* कहते हैं।


अध्यापक:- रमेश बेटा घर की परिभाषा बताओ ?
रमेश:- सर जो घर हौंसलें से बनाये जाते हैं उसे *"हाउस"* कहते हैं।
जिन घरों में हवन होते हैं, उन्हें *"होम"* कहते हैं।
जिन घरों में हवा ज्यादा चलती है उन्हें *"हवेली"*कहते हैं।
जिन घरों में दीवारों के भी कान होते हैं उन्हें *"मकान"* कहते हैं।
और
जिन घरों के लोन की किश्त भरते-भरते आदमी लेट जाता है उन्हें *"फ्लेैट"* कहते हैं
और
जिन घरों में यह भी पता ना हो कि बगल के घर में कौन रहता है उन्हें *"बंगला"* कहते हैं।
अध्यापक अभी तक ICU से बाहर नहीं आ पाये हैं।



सुपर सुविचार 



सुपर सुविचार 




सुपर सुविचार 


*जितना  बडा  सपना  होगा*   *उतनी  बडी तकलीफें  होगी*      *और  जितनी  बडी*      *तकलीफें  होगी  उतनी* *बडी*         *कामयाबी होगी*

          *घर के बाहर दिमाग़* 

               *लेकर जाओ,*       

                  *क्योंकि* 

          दुनिया एक *बाज़ार* है.


      *लेकिन घर के अंदर सिर्फ*

         *दिल लेकर जाओ*

                  *क्योंकि* 

         वहाँ *एक परिवार* है!!


________________________


*जितना  बडा  सपना  होगा*

  *उतनी  बडी तकलीफें  होगी*

     *और  जितनी  बडी*  

   *तकलीफें  होगी  उतनी* *बडी*        

*कामयाबी होगी*

 



________________________


*कर्म करो तो फल मिलता है,*

       *आज नहीं तो कल* *मिलता है।*

*जितना गहरा अधिक हो कुँआ,*

        *उतना मीठा जल मिलता है ।*

*जीवन के हर कठिन प्रश्न का,*

        *जीवन से ही हल मिलता है।*