जिसका विवेक शून्य हो जाता है वह इंसान ही मानसिक गुलाम होता है     

जिसका विवेक शून्य हो जाता है वह इंसान ही मानसिक गुलाम होता है
                          

मन्दिर के पुजारी ने कहा
   "मानो तो देव नही तो पत्थर"
    मैने कहा आप क्या मानते हो,उसने बोला मै तो देव मानता हुँ
    मैने कहा देव मानने से चलना फिरना चालू कर देगे,उन्होने बोला नही
     मैने कहा देव मानकर जो चढ़ावा चढ़ाते है उसको खा लेते है ,उन्होने बोला नही
       मैने कहा देव मानकर जो पूजा करते है उनके सर पर हाथ रखकर आशिर्वाद देते है,उन्होने बोला नही
      मैने कहा फिर क्यो देव मानकर पूजा करते हो,उन्होने कहा मनोकामनाऐ पूर्ण हो जाती है
       मैने कहा क्या सभी भक्तो की यही मनोकामना होती है कि गरीबी बरकार रहे,अत्याचार होता रहे,बलात्कार होते रहे,भ्रष्टाचार बढ़े,और हमेशा परेशानियो का समना करता रहुँ
      पुजारी आज तक निरुत्तर है.
    21वीं सदी है भाई कब सुधरोगे.
  सोचो पहले पुजारी के लिए दानपात्र और श्रद्धालुओ के लिए घण्टा लटकाया हुआ है
    दानपात्र मे पैसै डालो ,घण्टा बजाओ और घर चले जाओ.कुछ नही मिलने वाला बेजान मूर्तियो से .
धर्म अगर सबको शिक्षा, सुरक्षा, रोजगार की गारंटी नहीं दे सकता तो फिर धर्म की जरूरत क्या है?

आज शोषित समाज को जो थोड़ा बहुत सम्मान मिल रहा है वो शिक्षा व संविधान के कारण मिल रहा है ना कि दैवीय शक्ति व धर्मग्रन्थ के कारण।

सम्मान चाहिए तो....
शिक्षित बनिये, धार्मिक नहीं।।
*अज्ञानता से भय पैदा होता है*
     *भय से अंधविश्वास पैदा होता है*
     *अंधविश्वास से अंधभक्ति पैदा होती है*
     *अंधभक्ति से व्यक्ति का विवेक शून्य हो*
     *जाता है और जिसका विवेक शून्य हो जाता है*
      *वह इंसान ही मानसिक गुलाम होता है |*
                            *"अज्ञानी नहीं ज्ञानी बनो"*

                    

प्रार्थना अने विश्वास - बुलेटिन बोर्ड पर लखी शकाय तेवा सुविचार

प्रार्थना अने विश्वास - बुलेटिन बोर्ड पर लखी शकाय तेवा सुविचार 



प्रार्थना अने विश्वास




सुपर सुविचार 

भाई दूज (बीज) मान्यता मुजब वांचवालायक

भाई दूज (बीज)
                 भाई दूज दीपावली के पाँच दिन चलने वाले त्यौहार का अंतिम दिन होता है। कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि का दिन भाई दूज कहलाता
है। धन तेरस , रूप चौदस , दीपावली और गोवर्धन पूजा के बाद अगले दिन भाई और बहन के सम्बन्ध को और मजबूत बनाने वाले इस त्यौहार
का भाई बहन आनंद उठाते है।
           इस दिन बहने अपन भाई के रोली से तिलक और आरती करके भाई के प्रति सम्मान और प्रेम प्रकट करती है। भाई अपनी बहन की हर प्रकार से सहायता करने का वचन देता है , तथा उपहार, मिठाई , आशीर्वाद आदि देकर प्रेम जताता है । रिश्तों को बांधने वाले इस प्रकार के
त्यौहार भारत की संस्कृति के परिचायक है।
                     भाई दूज  को यम द्वितीया भी कहते है। कहा जाता है की इस दिन यमराज अपनी बहन यमुना के पास गए थे। बहन ने उनका तिलक लगा कर स्वागत किया और प्रेम पूर्वक भोजन कराया था। कहते है जो बहन अपने भाई को इस दिन प्रेमपूर्वक भोजन कराती है उन्हें तिलक लगाकर उनकी सुख समृद्धि की कामना करती है वे सदा सौभाग्यवती रहती है। तथा जो भाई इस दिन अपनी बहन से तिलक करवाता है
उसे यमराज का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
इस दिन यमराज और यमदूतों की पूजा की जाती है। साथ ही चित्रगुप्त की पूजा भी होती है।  यम द्वितीया  के दिन यमराज की पूजा से पहले यमुना नदी में स्नान किया जाना शुभ माना जाता है ।
यह भी मान्यता है की भगवान श्रीकृष्ण नरकासुर को मारने के बाद अपनी बहन सुभद्रा का घर गए थे। वहां सुभद्रा ने उनके मस्तक पर तिलक
लगा कर आरती उतार कर उनका स्वागत किया था। तभी से भाई दूज का यह त्यौहार मनाया जाने लगा।
वंदे मातरम

भाईबीज नी शुभकामना मेसेज.

(1)
कैसी भी हो एक
बहन होनी चाहिये..........।
.
बड़ी हो तो माँ- बाप से बचाने वाली.
छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली..........॥
.
बड़ी हो तो चुपचाप हमारे पाँकेट मे पैसे रखने वाली,
छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल लेने वाली.........॥
.
छोटी हो या बड़ी,
छोटी- छोटी बातों पे लड़ने वाली,एक बहन होनी चाहिये.......॥
.
बड़ी हो तो ,गलती पे हमारे कान खींचने वाली,
छोटी हो तो अपनी गलती पर,साँरी भईया कहने
वाली...
खुद से ज्यादा हमे प्यार करने वाली एक बहन होनी चाहिये.... ....॥
भाईबीज की शुभकामनाये


_______________________________
(2)
भाई-बहन के रिश्तों को स्मिता,
पवित्रता और प्रगाढ़ता मिले !
सदाशयता और सहिष्णुता बनी रहे !
संस्कार और मर्यादा सदा कायम रहे !
भाईदूज पर्व पर सभी को सादर नमन और हार्दिक ह्रदय से मंगल मयी शुभकामनाएँ !


_______________________________

(3)
दुनिया का सबसे अनमोल ख़ज़ाना होती हैं बहन...
भगवान का सबसे प्यारा तोहफ़ा होती हैं बहन......
दुख दर्द का सबसे मीठा सहारा होती हैं बहन.......
भाई दूज के इस त्योहार पर सभी को शुभ कामनाएे...


_______________________________
(4)
"जानु" कहने बाली गर्लफ्रेंड न हो तो कोई बात नहीं
.
लेकिन
.
'ओए हीरो' कहने बाली एक बहिन
जरुर होनी चाहिए।
भाईबीज की शुभकामनाये.


_______________________________
(5)
Khushnasib hoti hai wo sisters
Jiske sir per bhai ka hath hota hai
Her pareshani mein uske sath hota hai
Ladna jhagadna phir pyar se manana
Tabhi to is rishte mein itna pyar hota hai.
Happy Bhai DooJ.


_______________________________

दो ज़ीरो एक सात लिखो..


‘दो ज़ीरो
एक सात
लिखो..







लिखा ?









कैसे?







00 ऐसे?







गलत !





0
0




गलत !





  0

 





ये भी गलत !





0 0




ओह,फिर गलत !





सही उत्तर इस प्रकार है.. ‘2017’

कितनी उम्मीदों से पढ़ाया,सब पानी में गया !!!

अरे.... नये साल के स्वागत की तैयारी करो।
*HAPPY NEW YEAR - 2017*
In advance.

नूतन वर्षाभिनंदन टेक्स मेसेज

(1)
व्हाला स्नेही
वितेला वर्ष मा आप  मारा जीवन ने आनंद अने उत्साह थी भर्यु छे.
आपना साथ सहकार थी जीवन् ना वर्षो क्या पसार थया ए खबर न पड़ी...
वितेला वर्ष मा के वर्षो मा  माराथी कोई पण अपराध थयो होय तो हृदयपूर्वक आप  नी क्षमा मागु छु..
जीवन ना  छेल्ली  घडी सुधी
आम ज आप नो प्रेम अने साथ आपता रहेजो ...
    तेवी विनंती साथै
दिल थी
     नूतन वर्षाभिनंदन

_______________________________


(2)
करते है दुआ हम रब से सर झुकाके,
इस साल के सारे सपने पुरे हो आपके.
आपके परिवार को
*नया साल मुबारक*.


_______________________________
(3)
जाणता अजाणता जो आ वषॅ माराथी तमने कोई तकलीफ पहोची होय ,के कोई दुख लाग्यु होय तो ,,,,,
आवता वरसे पन तैयार रहेजो ,,
कारण के केलेन्डर बदलाशे हु नही 


_______________________________

(4)
    कल की नई सुबह इतनी
       सुहानी हो जाए;
   आपके दुखों की सारी बातें
          पुरानी हो जाएं;
      दे जाए इतनी खुशियां
         ये ,नया साल आपको;
       कि ख़ुशी भी आपके
            मुस्कुराहट की
           दीवानी हो जाएं ।..
आपको  और आपके परिवार को नये साल की बहुत-बहुत
शुभ-कामनायें...

_______________________________

(5)
सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते.
╔══════════════════╗
║       •|| ॐशांति ||•       ║
╚══════════════════╝
   सुख, शान्ति एवम समृध्दि की    
                  मंगलमयी
            कामनाओं के साथ
     आपको  एवं  आप के परिवार जनो
           को शुभ प्रभात के साथ
             •|| नये साल की ||•
                   
       " हार्दिक " शुभकामनाएं !!!

_______________________________
             
(6)
Har sal aata hai,
Har saal Jaata hai,
Meri dua hai rab se,
Aapko wo sub kuchh mile,
jo aapka dil chaata hai.....
Wishing You A Very Happy New Year.....
नये साल की हार्दिक बधाइयाँ


_______________________________
(7)
नई भावना, नई सोच हो नई सुबह की नई प्यास हो
नई धूप हो, नई चाँदनी, नई सदी का नव विकास हो
आने वाला प्रत्येक नया दिन,आपके जीवन में अनेका नेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आए !!
नववर्ष की हार्दिक शुभकामना.


_______________________________
(8)
HAPPY NEW YEAR Receive my simple gift of LOVE Wrapped with SINCERITY Tied with CARE and Sealed with BLESSINGS 2 Keep u HAPPY and SAFE all the life long. HAPPY NEW YEAR..!


_______________________________
(9)
मान मिले सम्मान मिले,
             खुशियों का वरदान मिले.
क़दम-क़दम पर मिले सफलता,
              डगर-डगर उत्थान मिले.
सूरज रोज संवारे दिन को,
            चाँद मधुर सपने ले आये,
हर पल समय दुलारे आपको
           सदियों तक पहचान मिले!!
बीत गया जो साल उसे भुलायें;
इस नए साल को आओ गले लगाओ;
करते हैं दुआ हम रब से सर झुका कर;
नए साल में आप के सारे सपने पूरे हो जायें।
नए साल की बधाई


_______________________________
(10)
शुं नवो संकल्प लउं हुं आवनारा वर्षमां?
एटलु चाहुं वीते ए अन्यना उत्कर्षमां!
प्रेम, श्रद्धा, लागणी, संवेदना, संस्कारिता;
आटलु भरचक रहे अस्तित्व केरा पर्समां!
एकसरखी तो दशा कायम नथी होवानी पण,
एकसरखु हो वलण तकलीफमां ने हर्षमां;
छो खूटी जातुं बधु जे कांइ छे भेगुं कर्यु,
एक बस हिंमत खूटे नही आकरा संघर्षमां;
कैक तारुं, कैक मारूं पण बधु एनुं ज छे;
आ भरोसो, आ समज बस केळवुं निष्कर्षमां!
नुतन वर्षाभिनंदन


_______________________________
(11)
सौ ने मारा साल मुबारक
सौ ने सारा हाल मुबारक
हैयाना धबकारा जेवु
मारु सौ ने व्हाल मुबारक
सुख शांती ने समृध्धीनो
मबलक एवो फाल मुबारक
जीवनने संगीत बनावे
एवो लय ने ताल मुबारक
लाभ शुभ नु तिलक करवा
शुकनवंतु भाल मुबारक
रहो तंदुरस्त आजीवन
एवा रहे ते हाल हाल मुबारक  
सुख-दु:ख मां सौ साथे रहीए
एवो सौ मां ख्याल मुबारक
जुना करता नवु वरस आ
करशे सौ ने न्याल मुबारक


_______________________________
(12)
मारा परिवार तरफथी आप सर्वे तथा आपनां परीवार नां नाना-मोटा आदरणीय तमाम सभ्यो ने.....
नवा वर्ष नी खूब खूब अने खूब ज शुभकामनाओ।
ईश्वर आपने अने आपना परिवार ने..
 सुख
 शांति
 समृद्धि
 वैभव
ऐश्वर्य
धन
यश
लाभ
शुभ
तंदुरस्ती
अर्पे ऐवी शुभेच्छा।
☺हरदम खुशियाँ हो साथ,
☺कभी दामन ना हो खाली।
☺हम सभी की तरफ से,
आपको.....साल मुबारक


_______________________________

(13)
Pal Pal se banta hai Ehasas,
ehsas se banta hai Vishvas,
vishvas se bante hai Rishte,
aur rishte se banta hai koi Khas,
Jaise Aap…..Happy New Year.



      _______________________________
(14)
उत्तर से उन्नति,
दक्षिण से दायित्व ,
पूवँ से प्रतिष्ठा,
पश्चिम से प्रारब्ध,
नैऋत्य से नेतिकता,
वावव्य से वैभव,
ईशान से ऐश्वयँ,
आकाश से आमदानी,
पाताल से पुन्जी,
दशेय दिशाओ से शान्ति सुख समुध्धि सफलता प्राप्त हो ऐसी
दीपावली एवम् नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ


_______________________________

(15)
"हम" "दुआ" "करते" "हैं""" कि"
आप" "आने" "वाले" "साल" " के" "12" "महिने" "खुश" "रहें";
"52" "हप्ते "मुस्कुराते" "रहें";
"365" "दिन" "आप" "पर" "ईश्वर"मेह्रबान" "रहें";
"8760" "घन्टे" "किस्मत" "आप" "का" "साथ" "दे";
"525600" "मिनट" "कामयाबी "आप" "के" "कदम" "चुमे;
"और"
"31536000" "सेकन्ड "हमारीi " दुआ" "आप "के" "साथ" "रहें";
"W+I+S+H" "FOR"+"YOU With Family " सपरिवार "HAPPY DIWALI &
Happy New Year.....


_______________________________

(16)
एक - खूबसूरती!
एक - ताजगी!
एक - सपना!
एक - सच्चाई!
एक - कल्पना!
एक - अहसास!
एक - आस्था!
एक - विश्वास!
यही है एक अच्छे साल की शुरुआत!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

_______________________________

(17)
पर्व है पुरुषार्थ का
दीप के दिव्यार्थ का
देहरी पर दीप एक जलता रहे
अंधकार से युद्ध यह चलता रहे
हारेगी हर बार अंधियारे की घोर-कालिमा
जीतेगी जगमग उजियारे की स्वर्ण-लालिमा
दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है
कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है
आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए
प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए!!
झिलमिल रोशनी में निवेदित अविरल शुभकामना
आस्था के आलोक में आदरयुक्त मंगल भावना||
दीपावली एवम नव वर्ष संवत २०७२ की ढेर सारी शुभकामनायें ||


_______________________________

(18)
बीत गया जो साल, भूल जायें,
इस नये साल को गले लगाये,
करते है दुआ हम रब से सर झुकाके…
इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके.
"HAPPY NEW YEAR TO YOU AND YOUR  FAMILY!!!"
"HAVE A GREAT YEAR AHEAD!!!"


_______________________________

(19)
साल ज़रूर बदल रहा है
लेकिन साथ नहीं...
स्नेह सदैव बना रहे.................. 
नए वर्ष की ढेर सारी शुभकामना

_______________________________

(20)
Is dal pe humari dua hai ki apka har sapnna pura ho,
duniya ke unche mukam apke hon,
shoharat ki bulandiyon par naam apka ho!
Wish u a very Happy Diwali 2017.
_______________________________

(21)
*"जरूरी नहीं की मिठाई खिलाकर ही*
*दूसरो का मुँह मीठा करे,*
*आप मीठा बोलकर भी*
*लोगों को खुशियाँ दे सकते है."*
    

शुभ धनतेरस मेसेज - जिस ने तन, मन, धन दिया है उसकी पूजा ही लक्ष्मी पूजन है। जो निर्धन है उसको अपनी हैसियत से कुछ देना ही लक्ष्मी पूजन है।

(1)
" जिस ने तन, मन, धन दिया
है उसकी पूजा ही लक्ष्मी पूजन
है।  जो निर्धन है उसको  अपनी
हैसियत से कुछ देना ही लक्ष्मी
पूजन है।
भूखे को अन्न , असहाय को
वस्त्र , देकर अपने जीवन को
उज्जवल  बनाना ही दीवाली
है।"

_______________________________


(2)
दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बौछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार,
** धनतेरस की शुभकामनाये **.


_______________________________

(3)
सोने का रथ,....! 
चांदी की पालकी,.....!
                      
बैठकर जिसमें हैं माँ लक्ष्मी आई,.....!
                        
देने आपको और  आपके पूरे परिवार को,.....!
                     
धनतेरस की बधाई......!


_______________________________
(4)
धनतेरस की आप सबको ढ़ेर सारी शुभकामनाए...
आपकी जिंदगी में सुख -सम्पत्ति के साथ ऋद्धि -सिद्धि भी प्राप्त हो ....................




_______________________________
(5)
"धनतेरस "
आज छे पण
"धन नी तरस"
बारेमास रहे छे.


_______________________________
(6)
कुम कुम भरे कदमों  से आए
श्री महालक्ष्मी  आपके  द्वार
उमंग आनंद और समृद्धि की वृद्धि हो
श्री  महालक्ष्मी जी की  कृपा आप  और आप के   समस्त   परिवार पर बनी  रहे।
घनतेरस  की हार्दिक शुभकामना



_______________________________
(7)
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों.
शुभ धनतेरस


_______________________________
(8)
धन तेरस की आप को बधाई ..
कार्तिक माह कृष्ण पक्ष त्रयोदशी को धन्वंतरी देवता का जन्म हुआ था इनका जन्म समुद्र मंथन से हुआ था और ये अमृत कलश लेकर जन्मे थे जिसके लिए इतना भव्य समुद्र मंथन किया गया था |इसी समुद्र मंथन से लक्ष्मी जी का भी जन्म हुआ था | धन्वन्तरी के जन्म के कारण ही इसका नाम धनतेरस (Dhanteras) पड़ा | धन्वंतरी देवो के वैद्य हैं इस कारण इस दिन आयुर्वेद दिवस भी कहा जाता हैं |


_______________________________
(9)
धनतेरस की हैं सबको बधाई !
सदा रहे घर में लक्ष्मी की परछाई !!
प्रेम मोहब्बत से रहना सब !
धन के रूप में बसता हैं रब !!
     आप सभी को धनतेरस की बधाई ।श्री लक्ष्मीजी और कुबेर जी आपके लिए धन के खजाने खोल दें और आपको आर्थिक रूप से सर्व संपन्न बनाएं
   _______________________________



(10)
“मिठास” मुँह में घुले तो “स्वाद”
दिलो में घुले तो “प्यार”
मौसम में घुले तो “बहार”
और….रिश्तों में घुले  तो
जिन्दगी“स्वर्ग” बन जाती है…
यह मिठास आपकी ज़िन्दगी में बनी रहे ।
          आपको
धनतेरस की शुभकामनाये


_______________________________
(11)
Swiss बैंक में आपका भी एक Account हो ऐसी शुभकमनाओ के साथ...
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये..



_______________________________
(12)
D – Dhan
H – Himat
A – Aishwarya
N – Nidhi
T – Tej
E – Ezzat
R – Rajyog
A – Aarogya
S – Safalta
Tamne aa badhu male.
Happy Dhanteras.

_______________________________

(13)
   धन तेरस
श्री कुबेर जी आपका भंडार हमेशा  भरा रखे...
_______________________________
  
               चौदस
असफलता,दुख,निराशा,दरिद्रता
और मुश्किलें आपसे कोसों दूर रहे  ।
_______________________________
                  दीपावाली
  
पूरे साल आपके घर मे खुशियों की रौशनी जगमगाती रहे...
______________________________
       
       ।।।  नूतन सम्वत् वर्ष
ये नया साल सुख ,शान्ति और समृद्धि भरा हो...
_______________________________
            भाई दूज
भाई - बहन का प्यार हमेशा आसमान की ऊँचाइयों पर रहे ...
_____________________________
         लाभ पंचमी
आपका व्यापार खूब फूले फले...
_____________________________
आप और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक और अग्रिम बधाइयां..