*अच्छे के साथ अच्छे बनें,*    *पर  बुरे के  साथ बुरे नहीं।*

*अच्छे के साथ अच्छे बनें,*
   *पर  बुरे के  साथ बुरे नहीं।*
*....क्योंकि -*
   *हीरे से हीरा तो तराशा जा*
  *सकता है लेकिन कीचड़ से*
    *कीचड़  साफ  नहीं किया*
             *जा सकता ।*

*कोई मेरा बुरा करे वो कर्म उसका।*
*मैं किसी का बुरा न करू यह  धर्म मेरा।*

  



*"इस फरेबी दुनिया में*
*मुझे दुनियादारी नही आती"*

*"झूठ को सच साबित करने की*
*मुझे कलाकारी नही आती"*

*"जिसमें सिर्फ मेरा हित हो*
*मुझे वो समझदारी नही आती"*

*"शायद मैं इसीलिए पीछे हूं*
*मुझे होशियारी नही आती"*

*"बेशक लोग ना समझे मेरी वफादारी*
*मगर 'यारो मुझे गद्दारी नही आती"* ...